तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019: अजिंक्य रहाणे ने दिया आलोचकों को जवाब, शतक लगाकर दोहराया 7 साल पुराना इतिहास

नई दिल्ली। अजिंक्य रहाणे से पहले तो राजस्थान राॅयल्स की कप्तानी छीनी गई। वहीं विश्व कप के लिए भी उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई। इन सब चीजों के बीच रहाणे आलोचनाओं का शिकार होते रहे, जिनका जवाब उन्होंने आईपीएल सीजन-12 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शतक लगाकर दिया। रहाणे ने ओपनिंग करते हुए 63 गेंदों में नाबाद 105 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चाैके व 3 छक्के शामिल रहे। इसी के साथ उन्होंने 7 साल पुराना इतिहास दोहरा दिया।

दोहराया यह 7 साल पुराना इतिहास

दोहराया यह 7 साल पुराना इतिहास

रहाणे के आईपीएल करियर का यह दूसरा शतक है, जो 58 गेंदों में आया। इससे पहले जो उनका पहला शतक बना था वो भी इतनी ही गेंदों में पूरा हुआ था। अब संयोग देखो कि उन्होंने इस बार भी 58 गेंदों में ही शतक बनाया। आईपीएल 2012 के उस मैच में बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम पर राजस्थान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू आमने-सामने थीं। उस समय राजस्थान के कप्तान राहुल द्रविड़ थे। उस मैच में द्रविड़ और रहाणे ओपनिंग करने उतरे थे और रहाणे ने 60 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की पारी खेली थी।

IPL 2019: धोनी को PM बनाने की उठी मांग, फैंस बोले- मोदी और राहुल को भूल जाओ

राजस्थान के लिए खेली बड़ी पारी

राजस्थान के लिए खेली बड़ी पारी

इसके अलावा रहाणे राजस्थान की तरफ से आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। हैं। रहाणे ने यह कारनामा शेन वाॅटसन को पछाड़कर हासिल किया। साल 2015 में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ वाॅटसन ने राजस्थान के लिए नाबाद 104 रनों की पारी खेली थी।

राजस्थान के लिए उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर-

105* A Rahane RR v DC Jaipur 2019

104* S Watson v KKR Mumbai BS 2015

103* A Rahane v RCB Bengaluru 2012

102* S Samson v SRH Hyderabad 2019

जीवनदान का उठाया फायदा

जीवनदान का उठाया फायदा

रहाणे को अर्धशतक से पहले एक जीवनदान भी मिला। ईशांत शर्मा ने उस समय रहाणे का कैच टपकाया जब वो महज 16 रन पर खेल रहे थे। इसका फायदा उठाकर रहाणे ने शतक लगा दिया। इसी के साथ उन्होंने जयपुर में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लिए। ये कारनामा करने वाले वो पहले बल्लेबाज हैं। उनके बाद वॉटसन ने 875 और द्रविड़ ने 735 रन बनाए हैं।

VIDEO : जब धोनी ने जड़ दिया IPL 2019 का सबसे लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर चली गई गेंद

Story first published: Monday, April 22, 2019, 22:51 [IST]
Other articles published on Apr 22, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X