तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

डे-नाइट टेस्ट खेलने को बेताब रहाणे, सोते हुए पिंक बाॅल के साथ शेयर की तस्वीर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए बेताब नजर आ रही है। उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे भी इस मैच को खास बनाने के लिए पूरी तैयारियां कर चुके हैं। रहाणे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शनिवार पिंक बाॅल के साथ एक तस्वीर शेयर की। जो दर्शाती है कि इस ऐतिहासिक मुकाबले का खिलाड़ी भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

पहली बार होगा जब भारतीय टीम कोई डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। रहाणे ने जो तस्वीर शेयर की वो सुर्खियों में आ गई। लिहाजा उसपर कप्तान विराट कोहली व ओपनर शिखर धवन भी कमेंट करने से नहीं चूके। रहाणे ने सोते हुए पिंक बाॅल के साथ तस्वीर की तस्वीर शेयर करते हुए रहाणे ने लिखा, 'ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट के सपने भी आने लगे हैं।' विराट कोहली ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है- शानदार पोज जिंक्सी। वहीं, शिखर धवन ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है- सपने में तस्वीर खिंच गई। इस पर रहाणे ने धवन को जवाब देते हुए लिखा- सपनों में नहीं, अपनों ने पिक खींची है।

View this post on Instagram

Already dreaming about the historic pink ball test 😊

A post shared by Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane) on

रहाणे ने बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट के दौरान 172 गेंदों पर 86 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी पारी में नौ चौके आए। 31 वर्षीय रहाणे गुलाबी गेंद टेस्ट के दौरान मध्य क्रम को संभालते हुए दिखेंगे। रहाणे ने भारत के लिए 62 टेस्ट खेले और 11 शतकों और 21 अर्धशतकों की मदद से 4061 रन बनाए। उनके पास खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 188 रन का उच्च स्कोर है और औसत 43.67 है। भारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से हराकर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत 300 अंकों के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के शीर्ष पर है। अंतिम टेस्ट भारत के लिए अपनी स्थिति को और मजबूत करने का मौका होगा। न्यूजीलैंड 60 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

Story first published: Tuesday, November 19, 2019, 13:04 [IST]
Other articles published on Nov 19, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X