तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

एबीडी के फैन हुए आकाश चोपड़ा, बताया क्यों हैं बेहद खास बल्लेबाज

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी की ओर से एबी डिविलियर्स की शानदार बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है। दरअसल एबी डिविलियर्स को इस सीजन में बल्लेबाजी के लिए नीचे भेजा गया बावजूद इसके उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से आकाश चोपड़ा ने कहा कि उन्हें इस बात से कतई फर्क नहीं पड़ता कि आप उन्हें किस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेज रहे हैं। इस बार आरसीबी की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को टीम में शामिल किया था जिसकी वजह से डिविलियर्स को बल्लेबाजी के लिए नीचे भेजा गया। आरसीबी की ओर से यह रणनीति कारगर भी साबित हुई और मैक्सवेल व डिविलियर्स दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि एबी डिविलियर्स जीनियस हैं, वह इसलिए क्योंकि जब हम सभी कह रहे थे कि उन्हें बल्लेबाजी के लिए ऊपर आना चाहिए ताकि वह ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलें तो खेल पर वो ज्यादा असर छोड़ सकते हैं लेकिन आरसीबी ने उन्हें नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। लेकिन तमाम सवालों को पीछे छोड़ डिविलियर्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और उन्होंने साबित किया कि उन्हें किसी भी नंबर पर भेजिए फर्क नहीं पड़ता है। केकेआर के खिलाफ मैच में जिस तरह की पारी उन्होंने खेली वह लाजवाब थी। उन्होंने चौको और छक्कों की झड़ी लगा दी, वह आखिरी के चार ओवर में भी रन बटोरने में सफल रहे। लेकिन जिस तरह की बल्लेबाजी एबी ने की वह उनके क्लास को दर्शाता है।

इसे भी पढ़ें- T-20 विश्वकप में हो सकती है युजवेंद्र चहल की छुट्टी, ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं जगहइसे भी पढ़ें- T-20 विश्वकप में हो सकती है युजवेंद्र चहल की छुट्टी, ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं जगह

बता दें कि केकेआर के खिलाफ एबीडी ने 34 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए थे। जिसकी मदद से आरसीबी की टीम ने 200 रनका स्कोर खड़ा किया और मैच में 38 रन से जीत दर्ज की। डिविलियर्स की तारीफ करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि एबी ने दिल्ली के खिलाफ भी शानदार पारी खेली। वह इस तरह के खिलाड़ी हैं आप उन्हें कहीं भी बल्लेबाजी के लिए भेज दीजिए, वह अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। यह एबी का क्लास है वह मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाते हैं और ऐसा ही कुछ केकेआर के खिलाफ देखने को मिला। बता दें कि एबीडी ने इस सीजन में कुल 207 रन 51य75 के औसत से बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 164.28 का रहा।

Story first published: Sunday, May 16, 2021, 12:01 [IST]
Other articles published on May 16, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X