तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कपड़े-जूते पहनकर शॉवर के नीचे खड़े हो गए थे आंद्रे रसेल, बोले- अच्छा हुआ किसी ने देखा नहीं वर्ना..

नई दिल्लीः आईपीएल के मुकाबले अधिकतर काफी कड़े होते हैं और हाई गुणवत्ता के इन मैचों में कब किस टीम के हाथों बाजी लगेगी यह कहना कई बार आखिरी गेंद तक भी मुश्किल होता है। शायद इसी कारण इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की बेस्ट T20 लीग में से एक है। कई बार टीमों को कामयाबी मिलती है और कई बार ऐसी नाकामयाबी मिलती है जो उनको लंबे समय तक सताती है। आंद्रे रसेल ने एक ऐसा ही किस्सा सुनाया है जिसको वह अभी तक बताने से कतराते रहे हैं। यह मामला 2018 का था जब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रनों के बारीक अंतर से फाइनल मुकाबले में जगह हासिल करने से चूक गई थी।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला-

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला-

तब केकेआर की टीम ईडन गार्डन में दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल रही थी। नाइट राइडर्स ने वह मुकाबला 13 रन से गंवा दिया था और इस मैच में अपनी बैटिंग से बेहद नाराज आंद्रे रसेल ने कुछ ऐसा किया था जिसको वे नहीं चाहते थे कि उनको ऐसा करते हुए कोई और देखें क्योंकि यह शर्मनाक था और कोई भी इंसान उनको ऐसा करते देखकर यही सोचता- क्या यह आदमी पागल हो गया है? आंद्रे रसेल ने kkr.in से बात करते हुए इस मामले का खुलासा किया है जब उनसे एक सवाल पूछा गया। रसेल ने इस सवाल के साथ ही कहा कि आपने कुछ सीरियस किस्म की यादों को फिर से सतह पर ला दिया है।

आज ही के दिन 2007 में भारत के टॉप-4 बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था गजब का रिकॉर्ड

अच्छी स्थिति के बाद लड़खड़ाई केकेआर की पारी-

अच्छी स्थिति के बाद लड़खड़ाई केकेआर की पारी-

उस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 175 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी जिसको जीतकर वे फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेल सकते थे। एक समय केकेआर 93 रनों पर 2 विकेट के साथ बहुत अच्छी स्थिति में थी लेकिन क्रिस लिन और दिनेश कार्तिक के जल्दी आउट होने के बाद ही चीजें तेजी से बदलने लगी। रसेल बैटिंग करने के लिए क्रीज पर आए और उस समय कोलकाता नाइट राइडर्स को 33 गेंदों पर 57 रनों की जरूरत थी। हालांकि वे कुछ खास नहीं कर पाए क्योंकि 7 गेंदों पर 3 रन बनाकर चलते बने और बचे हुए लक्ष्य को लोअर ऑर्डर के ऊपर छोड़ दिया।

अब इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, "जब मैं राशिद खान की गेंद पर आउट हुआ तो मैं पवेलियन लौटा फिर अंदर गया और अपने कपड़ों को पहनकर ही शॉवर लेने लगा। मेरे जूते और बाकी सभी आउटफिट पूरी तरह गीले हो गए थे। मैं बस वहां था और पानी पूरा मेरे ऊपर बह रहा था, क्योंकि वह हमारे लिए हमारे लिए सीजन का आखिरी मुकाबला था।"

कपड़े-जूते पहनकर ही शॉवर के नीचे खड़ा हो गया- रसेल

कपड़े-जूते पहनकर ही शॉवर के नीचे खड़ा हो गया- रसेल

आंद्रे रसेल को राशिद खान ने अपनी चौथी गेंद पर आउट किया था और उस समय उनका आखिरी ओवर चल रहा था। अफगानिस्तान के इस चालाक गेंदबाज की यह एक गुगली गेंद जो कि उन्होंने आउटसाइड ऑफ पर पिच कराई थी। आंद्रे रसेल इस गेंद पर चूक गए और पहली स्लिप में खड़े शिखर धवन के हाथों उनका कैच लपका गया।

रसेल कहते हैं, "मैंने खेल के बारे में कुछ ज्यादा ही सोचना शुरू कर दिया था असल में यह एक ऐसी गेंद थी जिसको मैं कहीं भी भेज सकता था और बाद में मुझे अहसास हुआ कि मैंने भारी गलती कर दी है। अगर मैं आखिर तक टिका रहता तो हम आसानी से जीत जाते।" यह यादें रसेल को आज भी तंग करती हैं क्योंकि वह जानते थे कि वे उन हालातों में और बेहतर कर सकते थे। उन्होंने बताया, "मैं बस खुद से नाखुश था, इसी वजह से मैं अंदर शॉवर लेने गया और सब कुछ गीला हो गया। मैं खुश था कि किसी ने मुझे नहीं देखा क्योंकि यह शर्मनाक था। लोग देखते तो सोचते कि क्या मेरा दिमाग खराब हो गया है।" इस दौरान रसैल बताते हैं अगर आप एक गेंदबाज को अपने ऊपर हावी होने देते हैं तो वह आपके ऊपर हावी हो जाता है। आपको कुछ शॉट्स लगा कर के बॉलर को हद में रखना पड़ता है।

Story first published: Tuesday, May 25, 2021, 15:40 [IST]
Other articles published on May 25, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X