तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

एंड्रयू टॉय ने बताया क्यों बीच सीजन से छोड़ा आईपीएल, कोरोना मामलों को लेकर दिया बड़ा बयान

IPL 2021
Photo Credit: Twitter

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टॉय ने निजी कारणों के चलते आईपीएल को बीच में छोड़कर वापस लौटने का फैसला किया। बाद में मिली रिपोर्ट के अनुसार टॉय ने यह फैसला भारत में बढ़ रहे कोरोना मामलोंं के चलते लिया था। हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद इस तेज गेंदबाज ने खुद खुलासा किया है कि उन्होंने यह फैसला क्यों लिया। एंड्रयू टॉय ने आईपीएल को बीच में छोड़कर वापस लौटने के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते उन्हें डर था कि ऑस्ट्रेलिया में उन्हें एंट्री बैन का सामना न करना पड़े, इसी के चलते उन्होंने आईपीएल से वापस लौटने का फैसला किया।

और पढ़ें: IPL 2021: अक्षर पटेल नहीं बल्कि आवेश खान करने वाले थे सुपरओवर, जानें फिर पंत ने क्यों बदला डिसीजन

एंड्रयू टॉय ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी यह फैसला कर सकते हैं। टॉय ने सन रेडियो से बात करते हुए बताया कि उनके होमटाउन पर्थ में लगातार भारत से जाने वाले लोगों के कोरोना संक्रमित होने की संख्या बढ़ रही है और उन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है। ऐसे में भारत से आने वाले लोगों पर ट्रैवल बैन का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिये टॉय ने वापस जाने का फैसला किया है।

और पढ़ें: IPL 2021: कोरोना महामारी के बीच पैट कमिंस ने बढ़ाया मदद का हाथ, दान किये इतने लाख, लोगों ने कहा थैंक्यू

टॉय ने बताया आईपीएल से लौटने का कारण

टॉय ने बताया आईपीएल से लौटने का कारण

उन्होंने कहा,'आईपीएल छोड़कर वापस आने के कई कारण है लेकिन मुख्य कारण यह है कि पर्थ में भारत से वापस लौटने वाले लोगों को होटल में क्वारंटीन होना पड़ रहा है और यह काफी तेजी से बढ़ भी रहा है। सरकार वेस्ट ऑस्ट्रेलिया में एंट्री करने वाले लोगों की संख्या में कटौती करने की कोशिशों में जुटी हुई है। ऐसे में मैंने सोचा कि देश में प्रवेश न मिले इससे पहले ही वापस आना ठीक होगा।'

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एंड्रयू टॉय को एक करोड़ रुपये में खरीदने का काम किया था लेकिन पहले खेले गये 5 मुकाबलों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।

बायोबबल की थकान भी रहा है बड़ा कारण

बायोबबल की थकान भी रहा है बड़ा कारण

उल्लेखनीय है कि भारत में हर रोज लगभग 3 लाख नये कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले आ रहे हैं जिसके चलते ब्रिटेन और न्यूजीलैंड समेत कई देशों ने भारत से आने वाले लोगों पर ट्रैवल बैन लगा दिया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 30 प्रतिशत उड़ानों में कटौती करने का काम किया है। एंड्रयू टॉय ने आईपीएल छोड़कर लौटने के पीछे बायोबबल को भी बड़ा कारण बताया।

उन्होंने कहा, 'वापस आने के पीछे बायो बबल में रहने की थकान भी एक बड़ा कारण है। पिछले साल अगस्त से लेकर अब तक सिर्फ 11 दिन ही मैं बायोबबल से बाहर रहा हूं और अब घर जाना चाहता हूं।'

आईपीएल छोड़कर वापस लौटेंगे और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

आईपीएल छोड़कर वापस लौटेंगे और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

एंड्रयू टॉय ने इसके साथ ही दावा किया है कि आईपीएल में खेलने वाले कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी वापस आने के बारे में सोच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार को आरसीबी के लिये खेलने वाले केन रिचर्डसन और एडम जाम्पा ने भी वापस लौटने का फैसला किया है।

इस पर बात करते हुए टॉय ने कहा, 'भारत में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखकर चिंता होती है। आईपीएल और बीसीसीआई ने हमें सुरक्षित रखने का काम तो किया लेकिन सवाल है कि क्या हम आगे भी सुरक्षित रहेंगे। जिस देश में हर रोज लाखों लोग कोरोना वायरस से जूझ रहे हों वहां पर बोर्ड और सरकार इतना पैसा हम लोगों की सुरक्षा और आईपीएल को आयोजित कराने पर खर्च कर रही हैं। कई लोगों का कहना होगा कि मुश्किल समय में यह टूर्नामेंट खुशी के कुछ पल दे रहा है और उन्हें एंटरटेन कर रहा है लेकिन मेरा मानना है कि सबकी सोच अलग है और मैं उसका सम्मान करता हूं। मेरे जाने की बात सुनकर कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मुझसे संपर्क किया और पूछा कि किस रास्ते से वापस जा रहा हूं। मुझे लगता है कि अभी और भी खिलाड़ी आईपीएल छोड़कर वापस लौटेंगे।'

Story first published: Monday, April 26, 2021, 19:44 [IST]
Other articles published on Apr 26, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X