तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

2nd ODI: कप्तान ने खेली जबरदस्त पारी, आयरलैंड ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को हराया

नई दिल्लीः आयरलैंड जैसी टीम ने साउथ अफ्रीका को मात देकर सनसनी मचा दी है। यह दक्षिण अफ्रीका का आयरलैंड टूर है और मेजबान टीम ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफ्रीका को 43 रनों से मात दे दी। दोनों ही देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मैच बारिश के चलते धुल गया था। दूसरे मैच में जीत का मतलब है कि आयरलैंड अब इस सीरीज में हार नहीं सकता जबकि प्रोटियाज टीम को शर्मनाक सीरीज हार से बचने के लिए अगला मैच हर हाल में जीतना होगा। यह मुकाबला 16 जुलाई को होगा।

आयरलैंड की जीत के हीरो रहे कप्तान एंडी बालबर्नी जिन्होंने शानदार शतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका पर अपनी टीम की पहली एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय जीत दर्ज की।

आयरलैंड के पास सीरीज कब्जाने का मौका-

आयरलैंड के पास सीरीज कब्जाने का मौका-

इस मैच में आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 290 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 247 रन बनाकर ढेर हो गया। बलबर्नी ने 117 गेंदों में 102 रन बनाए और घरेलू टीम ने अपने 50 ओवरों में पांच विकेट पर 290 रन बनाए।

शुक्रवार को इसी मैदान पर तीसरा और अंतिम मैच खेले जाने पर आयरलैंड के पास सीरीज पर कब्जा जमाने का मौका होगा।

बाबर आजम के 158 रनों पर भारी पड़ी जेम्स विंस की पारी, इंग्लैंड ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ किया

खूब चले आयरलैंड के बल्लेबाज-

खूब चले आयरलैंड के बल्लेबाज-

खास बात यह रही कि आयरलैंड के सभी बल्लेबाज इस मैच में चले। ओपनर स्टर्लिंग ने महाराज की गेंद पर आउट होने से पहले 44 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। तीसरे नंबर पर आए एंडी मैकब्रिन ने 47 गेंदों पर 30 रन बनाए। कप्तान बलबर्नी ओपनर के तौर पर क्रिज पर मौजूद रहे। उनका साथ चौथे नंबर पर हैरी टैक्टर ने निभाया जिन्होंने केवल 68 गेंदों पर ही 79 रनों की पारी खेल दी जिसमें 4 छक्के शामिल हैं। अंतिम ओवरों में आयरलैंड का गियर बदलने का काम किया डॉक्रेल ने जिन्होंने 23 गेंदों पर 45 रन ठोक दिए।

कुल मिलाकर दक्षिण अफ्रीका के किसी भी बॉलर ने उल्लेखनीय बॉलिंग वाला काम नहीं किया। केवल शम्सी ही 10 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट ले पाए।

दक्षिण अफ्रीका हुआ ढेर-

दक्षिण अफ्रीका हुआ ढेर-

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मुकाबले से डिकॉक को आराम दिया है। प्रोटियाज ओपनर जे मलान ने जरूर काफी कोशिश की और 96 गेंदों पर 84 रन बनाए। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरा अफ्रीका एडम मार्क्रम और तेंबा बावुमा (कप्तान) का विकेट जल्द गंवा चुका था। चौथे नंबर पर हालांकि यहां भी साझेदारी की गई। रसी वेन डर दुसैं ने 49 रन 70 गेंदों पर बनाए और तब साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 160 रन हो गया था लेकिन फिर विकेटों का सिलसिला शुरू हो गया। डेविड ने 27 गेंदों पर 24 रन बनाए और रन गति की दरकार लगातार बढ़ती गई। आखिर अफ्रीकी टीम 48.3 ओवर में ऑल आउट हो गई।

आयरलैंड की ओर से मार्क अडेयर, जे लिटिल और एंडी मैकब्रिन को 2-2 विकेट मिले।

आयरलैंड क्रिकेट के लिए बड़ा दिन-

आयरलैंड क्रिकेट के लिए बड़ा दिन-

जीत के बाद बलबर्नी ने कहा, "हमने जो चरित्र दिखाया, उस पर मुझे बहुत गर्व है। हम जानते थे कि यह 10 विकेट लेने के लिए काफी कठिन पिच थी, लेकिन जिस तरह से हम बीच में बॉलिंग की और फिर डेथ में गए उसका श्रेय बॉलर्स को जाएगा।

"आयरलैंड में क्रिकेट के लिए यह एक बहुत बड़ा दिन है। हमारे पास कुछ बियर होंगी और इसका आनंद लेंगे, लेकिन साथ ही हमें शुक्रवार को देखना होगा, जब हम संभावित रूप से एक श्रृंखला जीत सकते हैं।"

Story first published: Wednesday, July 14, 2021, 10:00 [IST]
Other articles published on Jul 14, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X