तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

अमिताभ के फोन पर अरिजीत सिंह ने स्मृति मंधाना के लिए गुनगुनाया, 'चन्ना मेरेया'

कौन बनेगा करोड़पति के स्पेशल एपिसोड में शामिल हुई स्मृति से अमिताभ बच्चन ने उनके फेवरेट सॉन्ग के बारे में पूछा था।

By गौतम सचदेव

नई दिल्ली। 'कौन बनेगा करोड़पति' के पांचवें एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिसे टीम इंडिया की धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना कभी नहीं भूल पाएंगी। देश में ऐसा ही शायद कोई शख्स होगा जिससे सदी के महानायक यानि अमिताभ बच्चन कोई फरमाइश करें और वह पूरी न हो। ऐसा ही कुछ उस वक्त भी हुआ जब अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह को फोन किया और एक गीत गुनगुनाने की फरमाइश कर दी। अमिताभ बच्चन ने अरिजीत सिंह को यह फोन खुद के लिए नहीं बल्कि टीम इंडिया की स्टाइलिश बल्लेबाज स्मृति मंधाना के लिए किया था।

'कौन बनेगा करोड़पति' महिला क्रिकेट टीम के सदस्य

'कौन बनेगा करोड़पति' के स्पेशल एपिसोड में शामिल हुई स्मृति से अमिताभ बच्चन ने उनके फेवरेट सॉन्ग के बारे में पूछा था। स्मृति ने बताया कि वह हर वक्त 'चन्ना मेरेया' गीत गुनगुनाती रहती हैं। खासतौर पर ड्रेसिंग रूम में और बल्लेबाजी के लिए जाने के पहले वह यह गीत जरूर सुनती हैं। स्मृति की बात सुन अमिताभ बच्चन ने केबीसी के स्टूडियो से ही अरिजीत सिंह को फोन कर गीत सुनाने की फरमाइश कर दी।

अरिजीत सिंह ने फोन पर ही सुनाया 'चन्ना मेरेया'

अरिजीत सिंह ने फोन पर ही सुनाया 'चन्ना मेरेया'

अमिताभ की गुजारिश पर अरिजीत सिंह ने फोन पर ही 'चन्ना मेरेया' सुना दिया। स्मृति अपने सबसे चहेते सिंगर से अपना फेवरेट गीत सुन अभिभूत दिखीं और उन्होंने एक और बात का खुलासा किया कि विश्वकप में मैच से पहले वो अरिजीत का गाना सुनकर बल्लेबाजी करने जाती थीं। स्मृति मंधाना ने अमिताभ बच्चन के एक सवाल पूछने पर अपने बचपन की यादें भी शेयर की। उन्होंने बताया कि जब वो बचपन में टेनिस गेंद से क्रिकेट खेलती थीं तो कभी टीवी तो कभी घर के कांच टूट जाते थे। उन्होंने ये भी बताया कि मेरी मां इस बात से परेशान भी रहती थीं। आपको बता दें कि मंधाना ने इस बार महिला विश्वकप में शतक लगाकर रातों-रात खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

क्रिकेट में कैसे पहुंची मिताली

क्रिकेट में कैसे पहुंची मिताली

टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने भी अपने बारे में कई खुलासे किए, अमिताभ बच्चन के पूछने पर उन्होंने बताया कि महज 4 साल की उम्र में उन्होंने भरतनाट्यम सीखा था और क्रिकेट सीखने के दौरान स्पिन गेंदबाजी को खेलने में इससे उन्हें काफी मदद मिली। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने कैसे क्रिकेट को अपना करियर बनाया इस पर उन्होंने एक राज की बात बताई। मिताली ने कहा कि वो बचपन में बहुत आलसी थी और उनके पिता भारतीय वायु सेना में होने की वजह से काफी अनुशासन प्रिय थे। उन्होंने कहा कि अधिक सोना उनकी आदत थी और इसकी वजह से उन्हें क्रिकेट में डाल दिया गया ताकि वो एक अनुशासित जीवन जी सकें। मिताली ने अपने 18 साल के करियर में कई ऐसी उपलब्धियां हासिल की हैं जो अतुलनीय है। वो महिला विश्वकप के दौरान सबसे अधिक ODI रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं थी और 6000 रनों का आंकड़ा छूने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी हैं।

वेदा ने खोले कप्तान मिताली के राज

वेदा ने खोले कप्तान मिताली के राज

टीम इंडिया की धाकड़ बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ती के बारे में अमिताभ ने खुलासा किया कि वो कराटे की डबल ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुकी हैं। ड्रेसिंग रूम के माहौल के सवाल पूछे जाने पर वेदा ने मिताली को एक सख्त कप्तान बताया और उनकी एक कहानी सुनते हुए कहा कि वो हमेशा पढ़ने में मशगूल रहती हैं। उन्होंने बताया कि जब हम सब लाउड आवाज में भी गीत सुनते हैं तब भी ये कहीं बैठकर पढ़ लेती हैं। मिताली ने मैदान पर अपने कूल रहने का राज बताया और यह भी कहा कि खिलाड़ियों की गलतियों पर वो कभी-कभी ड्रेसिंग रूम में अपने साथियों को डांटती भी हैं। वेदा ने ड्रेसिंग रूम की इनसाइड स्टोरी बताते हुए कहा कि एक बार ड्रेसिंग रूम में जब सभी खिलाड़ी डांस कर रही थी तब भी हमारी कैप्टन अपना बुक पढ़ रही थी।

जब झूलन गोस्वामी ने की थी चोरी

जब झूलन गोस्वामी ने की थी चोरी

झूलन गोस्वामी ने भी अमिताभ बच्चन के कहने पर अपने बचपन की एक दिलचस्प कहानी सुनाई। वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाली झूलन गोस्वामी ने बताया कि बचपन में गेंद खरीदने के लिए उन्होंने एक बार अपने पिता के कुछ पैसे चुराए थे जब गली क्रिकेट खेलने के दौरान सभी को एक दो रुपए की राशि देनी होती थी। उन्होंने अपनी कहानी बताते हुए कहा कि हम इस बात का इंतजार करते थे कि कब पापा अपनी कमीज उतारकर रखें और हम उसमें से एक-आध रुपए निकालकर उस टीम का हिस्सा बन सकें।

कप्तान मिताली राज के साथ टीम के खिलाड़ी शामिल

कप्तान मिताली राज के साथ टीम के खिलाड़ी शामिल

कौन बनेगा करोड़पति के इस विशेष एपिसोड में टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज समेत कई खिलाड़ी शामिल हुए। सभी खिलाड़ियों ने प्रयास नाम की एक संस्था के लिए यह गेम खेला और 6 लाख 40 हजार जीतकर छात्राओं के लिए काम कर रही इस संस्था को पूरी रकम दान में दी। KBC के इस विशेष एपिसोड में कप्तान मिताली राज के साथ हरमनप्रीत कौर, झुलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति और पूनम राउत ने हिस्सा लिया। नई चाह, नई राह नाम से आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में इन तमाम खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:19 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X