तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Mumbai T20 League में अर्जुन तेंदुलकर की लगी 'बड़ी बोली', जानिए कितने में बिके

नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर टी -20 मुंबई लीग में स्काई टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्बन टीम के साथ खेलेंगे। मुंबई टी0 लीग में सबसे बड़ी बोली अर्जुन को लेकर ही लगी है। उनका बेस प्राईस 1 लाख था लेकिन बोली में 5 लाख रुपए देने के बाद आकाश टाइगर्स ने अर्जुन को अपनी टीम में जगह दी। सचिन तेंदुलकर टी 20 मुंबई लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं, जो इस लीग का दूसरा वर्ष है।

सुजीत नायक को भी 5 लाख रुपए के मूल्य में खरीदा गया। कई टीमों ने अर्जुन के लिए बोली लगाई लेकिन नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने 5 लाख रुपए की सबसे ऊंची बोली लगाई जिसके बाद नीलामी करा रहे चारू शर्मा ने 2 नई टीमों - आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब और ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स को बराबरी करने के मौके (ओटीएम) का विकल्प दिया। दोनों टीमों ने ओटीएम का विकल्प चुना जिससे एक बैग में 2 कार्ड रखे गए और मुंबई क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के सदस्य उन्मेश खानविलकर ने एक कार्ड चुना जो स्काई टाइगर्स का था जिससे उन्होंने जूनियर तेंदुलकर को हासिल किया। लीग 14 मई से वानखेडे स्टेडियम में शुरू होगी।

17 वर्षीय रियान ने IPL-2019 में जड़ा पचासा और तोड़ दिया संजू सैमसन का यह 6 साल पुराना रिकॉर्ड17 वर्षीय रियान ने IPL-2019 में जड़ा पचासा और तोड़ दिया संजू सैमसन का यह 6 साल पुराना रिकॉर्ड

इसके अलावा सुर्य कुमार यादव और आकाश परकार को ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट ने, शिवम दुबे और सिद्धेश लाड को शिवाजी पार्क लायंस ने, पृथ्वी शॉ को नाॅर्थ मुंबई पैंथर्स ने, जय बिस्टा और धुर्मिल मत्कर को सोबो सुपरसोनिक ने, शुभम रनजने और तुषार देशपांडे को आर्क्स अंधेरी ने, श्रेयस अय्यर, एकांत केरकर को नमो बांद्रा ब्लास्टर्स ने रिटेन किया। इनके अलावा आदित्य तारे और सरफराज खान को ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स ने, धवल कुलकर्णी और शम्स मुलानी को स्काई टाइगर्स मुंबई पश्चिमी उपनगर ने खरीदा। ये दोनों टीम इस आठ टीमों की प्रतियोगिता में इस बार नई हैं।

Story first published: Saturday, May 4, 2019, 18:58 [IST]
Other articles published on May 4, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X