तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Ashes 2021-22: क्या पिंक बॉल टेस्ट में सही टीम चुनने से चूक गई इंग्लैंड, पिच क्यूरेटर ने दी बड़ी चेतावनी

Ashes 2021
Photo Credit: ICC/Twitter

नई दिल्ली। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बहुप्रतिक्षित एशेज टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 9 विकेट से हार का सामना करने वाली जो रूट की टीम को अब गुरुवार से एडिलेड के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिये उतरना है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 1-0 से आगे हैं लेकिन एडिलेड में इंग्लैंड की टीम न सिर्फ सीरीज में वापसी करना चाहेगी बल्कि पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के अजेय रिकॉर्ड को चूर-चूर करना चाहेगी। एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट प्रारूप में पिंक बॉल से खेला जाना है। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक 9 बार पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला है और हर बार जीत हासिल की है, यहां पर हैरान करने वाली बात है कि 9 में से 6 बार मैच एडिलेड ग्राउंड की मेजबानी में ही खेले गये हैं।

और पढ़ें: गांगुली-कोहली के बयानों के बीच अचानक क्यों ट्रेंड करने लगे अनिल कुंबले, फैन्स ने लगाई विराट की क्लास

ऐसे में जब गुरुवार को मैच शुरू होगा तो 7वीं बार एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पिंक बॉल टेस्ट की मेजबानी करता नजर आयेगा। इस बीच बुधवार को इंग्लैंड के टीम मैनेजमेंट ने काफी माथापच्ची के बाद अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। पहले मैच में इंग्लैंड की टीम से काफी गलतियां हुई थी जिसे वो अगले मैच में सुधारने की ओर देख रहे हैं, यही कारण है कि उसने टीम में ब्रॉड-एंडरसन की जोड़ी को फिर से मौका दिया है।

और पढ़ें: कप्तानी विवाद से लेकर गांगुली के झूठ तक, जानें 5 बड़ी बातें जो विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कही

पिच क्यूरेटर ने बताई इंग्लैंड की गलती

पिच क्यूरेटर ने बताई इंग्लैंड की गलती

इस बीच एडिलेड टेस्ट की पिच तैयार करने वाले पिच क्यूरेटर ने इंग्लैंड की टीम के सेलेक्शन को लेकर सवाल उठाये हैं और कहा है कि मैनेजमेंट से बहुत बड़ी गलती हो गई है। अगर मैनेजमेंट इस गलती को टॉस से पहले नहीं सुधारता है तो उसे फिर से हार का सामना करना पड़ेगा। दरअसल इंग्लैंड की टीम ने अपने प्लेइंग 11 में जैक लीच के रूप में सिर्फ एक ही स्पिनर शामिल किया है, जिन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 13 ओवर गेंदबाजी कर 102 रन लुटाये थे और एक विकेट हासिल किया था। इतना ही नहीं उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें दूसरे टेस्ट से ड्रॉप करने पर भी विचार किया जा रहा है।

जहां इंग्लैंड की टीम जैक लीच की जगह अतिरिक्त तेज गेंदबाज को खिलाने के बारे में विचार कर रही है तो वहीं पर एडिलेड ओवल की पिच के क्यूरेटर डैमियन ह्यू ने भविष्यवाणी की है पिंक बॉल टेस्ट में स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिलेगी और अगर वो लीच को ड्रॉप करते हैं तो उन्हें काफी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। ह्यू ने फॉक्स स्पोर्टस से बात करते हुए कहा कि हमने जिस तरह से पिच को तैयार किया है उसके बाद हमें विश्वास है कि एडिलेड में स्पिन अहम भूमिका निभायेगी। ऐसे में लीच को ड्रॉप करना गलत फैसला साबित हो सकता है।

स्पिनर्स के फेवर में रहा है एडिलेड का इतिहास

स्पिनर्स के फेवर में रहा है एडिलेड का इतिहास

गौरतलब है कि एडिलेड की पिच ऐतिहासिक नजरिये से भी स्पिनर्स की काफी मददगार रही है। शेन वॉर्न ने अपने करियर में यहां पर 56 विकेट हासिल किये थे जबकि नाथन लॉयन भी 51 विकेट हासिल कर चुके हैं। ह्यू ने कहा कि पिच किस तरह से काम करेगी यह मैच के पहले दिन पर निर्भर करेगा लेकिन स्पिनर्स को यहां पर फायदा मिलना तय लग रहा है।

फिलहाल दूसरे एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने जो 12 सदस्यीय टीम घोषित की है वो इस प्रकार है- जो रूट (सी), जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, हसीब हमीद, जैक लीच, डेविड मलान, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स।

3 साल बाद झाय रिचर्डसन की हुई वापसी

3 साल बाद झाय रिचर्डसन की हुई वापसी

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिये चोटिल जोश हेजलवुड की जगह झाय रिचर्डसन 3 साल बाद टेस्ट टीम में लौट रहे हैं, जिन्होंने अपना आखिरी मैच 1 फरवरी 2019 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। यह उनका दूसरा पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा। 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेली गई वनडे सीरीज के एक मैच में रिचर्डसन के कंधे में चोट आ गई थी, जिसके बाद वो विश्वकप से भी बाहर हो गए थे। झाय रिचर्डसन ने शेफील्ड शील्ड के 4 मैचों में 23 विकेट चटकाये जिसके चलते उनकी रेड बॉल क्रिकेट में वापसी हुई है। उनकी वापसी का मतलब है कि मिचेल नसीर को डेब्यू करने के लिये कुछ वक्त और इंतजार करना होगा।

वहीं दूसरे एशेज टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने जिस प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है वह इस प्रकार है- मार्कस हैरिस, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (डब्ल्यूके), पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, झाय रिचर्डसन।

Story first published: Wednesday, December 15, 2021, 21:05 [IST]
Other articles published on Dec 15, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X