तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

आशीष नेहरा बोले- जिसे धोनी का विकल्प माना जा रहा था, वह सबको पानी पिला रहा है

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में घमासान अभी भी मचा हुआ है। यह है विकेटकीपर की भूमिका के लिए। काैन खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेगा, यह तय नहीं हो पाया। हालांकि ऋषभ पंत को भविष्य का विकेटकीपर माना गया लेकिन जैसे वो बीच में फ्लाॅप हुए तो उनकी प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो गई और अब केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं। पंत के साथ खराब व्यवहार होने पर पूर्व तेज गेंदबाज आशीष ने नेहरा ने नाराजगी जाहिर की है।

जब संजू सैमसन से महान क्रिकेटर ने पूछा- क्या तुम मेरी टीम के लिए खेलोगे?जब संजू सैमसन से महान क्रिकेटर ने पूछा- क्या तुम मेरी टीम के लिए खेलोगे?

ऐसा रहा तो कैसे बनेंगे धोनी का रिप्लेसमेंट

ऐसा रहा तो कैसे बनेंगे धोनी का रिप्लेसमेंट

आशीष नेहरा ने कहा, ''टीम प्रबंधन को युवा खिलाड़ियों को समर्थन देना चाहिए। जिस तरह से न्यूजीलैंड में 5 टी-20, 3 वनडे और दो टेस्ट मैचों में ऋषभ पंत को एक भी मौका नहीं मिला यह बहुत खराब था। वह दूसरे खिलाड़ियों को पानी पिलाते दिखाई दिए। ऐसे में वह कैसे धोनी का रिप्लेसमेंट बन पाएंगे।'' उन्होंने कहा, ''बहुत से प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन इन्हें टीम प्रबंधन का लंबे समय तक सहयोग और समर्थन मिलना जरूरी है। आज जब वनडे में हम नंबर 5 और 6 की बात करते हैं, तो हम निश्चित नहीं होते। केएल राहुल नंबर 5 पर खेल रहे हैं। पंत जिन्हें धोनी का विकल्प माना जा रहा था, वह सबको पानी पिला रहा है।''

पंत में है प्रतिभा

पंत में है प्रतिभा

उन्होंने कहा, ''मैं जानता हूं कि उन्हें मौके मिले जिन्हें उसने गंवा दिया, लेकिन आपने 22-23 साल के इस युवा खिलाड़ी को इसलिए टीम में बनाए रखा है क्योंकि उसमें प्रतिभा है।'' बता दें कि ऋषभ पंत ने अब तक 13 टेस्ट, 16 वनडे और 28 टी-20 खेले हैं और इनमें क्रमशः 814, 374 और 410 रन बनाए हैं।

राहुल ने उठाया माैके का फायदा

राहुल ने उठाया माैके का फायदा

धोनी की जगह ऋषभ पंत को तैयार कर रहे हैं और धोनी भी ऐसा ही चाहते हैं। लेकिन यह बल्लेबाज टीम में अपनी जगह स्थाई करने में असफल रहा। उन्हें भरपूर मौके भी दिए गई। उनकी खराब परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें टीम से ड्रॉप करके पिछले कुछ वक्त में केएल राहुल को विकेटकीपिंग का मौका दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल ऋषभ पंत की जगह जब राहुल को मौका मिला तो उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया। इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे पर ऋषभ पंत को बिठाकर राहुल को ही विकेटकीपिंग की कमान सौंपी गई। उन्होंने भी न्यूजीलैंड में भी शानदार परफॉर्मेंस से सबको प्रभावित किया।

Story first published: Wednesday, May 6, 2020, 14:40 [IST]
Other articles published on May 6, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X