तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Asia Cup 2018: अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर , पांच बार के चैंपियन श्रीलंका को हराया

नई दिल्ली। एशिया कप में सोमवार को बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को अफगानिस्तान ने 91 रन से हरा दिया। इस जीत को बड़े उलटफेर के तौर पर इसलिए देखा जा रहा है क्योंकि भारत(6) के बाद श्रीलंका ने पांच बार एशिया कप अपने नाम किया है। वहीं ,अफगानिस्तान को हालिया प्रदर्शन की बदौलत विश्व क्रिकेट में पहचान मिली है। ऐसे में श्रीलंका की अफगानिस्तान से हार चौंकाने वाली है। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर में 249 रन बनाए और उसकी पूरी टीम आउट हो गई।

इसके जवाब में श्रीलंका 41.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर मात्र 158 रन बना पाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे अफगानिस्तान की तरफ से शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों मोहम्मद शहजाद (34), इंसानुल्लाह जनात (45), रहमत शाह (72) और हशमतुल्लाह शाहिदी (37) ने अच्छी पारियां खेलीं। अफगानिस्तान का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 190 रन बना लिए थे। इसके बाद श्रीलंका को वापसी की दरकार थी।हुआ भी वहीं , श्रीलंका के गेंदबाज थिसारा परेरा ने 55 रन देकर पांच विकेट चटकाए और अफगानिस्तान को 249 रन पर समेट दिया।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2018: मुश्फिकर रहीम की आंधी में उड़ा श्रीलंका, बांग्लादेश ने 137 रन से हरायाये भी पढ़ें- Asia Cup 2018: मुश्फिकर रहीम की आंधी में उड़ा श्रीलंका, बांग्लादेश ने 137 रन से हराया

श्रीलंका के पिछले रिकॉर्ड्स के आधार पर यह स्कोर ज्यादा बड़ा नहीं लग रहा था। श्रीलंका को क्रिकेट में अच्छी और मजबूत टीम के तौर पर माना जाता है। 249 रनों का सम्मानजक स्कोर का पीछा करना श्रीलंका के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं माना जा रहा था।

पहले ही ओवर में अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब-उर-रहमान ने कुसल मेंडिस को एलबीडब्ल्यू कर दिया। लंकाई टीम को दूसरे विकेट के लिए उपुल थरंगा और धनंजय डि सिल्वा ने 54 रन जोड़े। यह जोड़ी धीरे-धीरे श्रीलंका को मैच में वापसी करवा रही थी लेकिन डि सिल्वा 23 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। जिसके बाद श्रीलंका की टीम को संभलने का मौका नहीं मिला। श्रीलंका के अंतिम चार विकेट सिर्फ 14 रनों के भीतर ही गिरे। अफगानिस्तान की ओर से रहमान, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए।

बांग्लादेश से हारने के बाद श्रीलंका की अफगानिस्तान से इस सीरीज में दूसरी हार है।एशिया कप में श्रीलंका का सफर खत्म हो चुका है।

Story first published: Tuesday, September 18, 2018, 10:20 [IST]
Other articles published on Sep 18, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X