तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कप्तान-उपकप्तान के धमाकेदार शतक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त

asia cup 2018 india vs pakistan live score dubai super four

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच वैसे तो हर मुकाबला ही बेहद शानदार होता है। वहीं, एशिया कप के सुपरफोर मुकाबले में जब एक बार ये दोनों टीमें आमने-सामने हुईं तो भारत ने इस मुकाबले में भी धमाकेदार जीत के साथ पाक को करारा जवाब दिय़ा। इस मुकाबले में पाक ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाक को 238 रनों पर ही रोक दिया हालांकि शोएब ने भारत को थोड़ा परेशान जरुर किया और 79 रनों की पारी खेली। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए जब भारत मैदान में उतरी तो भारतीय कप्तान-उपकप्तान एक अलग ही रंग में रंगे नजर आए। धवन ने भी धमाकेदार शतक जड़ा और कप्तान रोहित शर्मा ने हालांकि धवन रन आउट हो गए और 114 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान रोहित ने नाबाद 111 रनों की पारी खेली और बर्थ् डे ब्वॉय रायडू ने नाबाद 12 रन बनाकर भारत ने पाक को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त।

11:54 PM

धवन-रोहित के शतक की बदौलत भारत ने पाक को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त

11:39 PM

कप्तान रोहित शर्मा ने भी जड़ा शानदार शतक, भारत जीत से महज 18 रन दूर

11:29 PM

210 के स्कोर पर भारत को लगा पहला झटका, धवन 114 रन बनाकर रन आउट

11:23 PM

धवन ने जड़ा धमाकेदार शतक, भारत जीत से महज 40 रन दूर

11:21 PM

शतक से महज एक रन दूर धवन

11:18 PM

जीत के बहुत करीब भारत, शानदार टच में रोहित-धवन

10:58 PM

बिना विकेट गंवाए भारत ने छुआ 150 रनों का आंकड़ा, जीत से महज 86 रन दूर भारत

10:40 PM

लगातार तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक, जीत से महज 119 रन दूर भारत

10:35 PM

अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं रोहित शर्मा

10:29 PM

बिना विकेट गंवाए भारत ने छुआ 100 रनों का आंकड़ा,रोहित शर्मा भी अर्धशतक के करीब

10:28 PM

20 ओवर के भारत का स्कोर 99 रन बिना किसी नुकसान के

10:23 PM

धवन की यह 26वीं अर्धशतकीय पारी है

10:20 PM

धवन ने जड़ा धमाकेदार अर्धशतक, भारत का स्कोर 91 रन बिना किसी नुकसान के

10:19 PM

दोनों ही बल्लेबाज अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं

10:12 PM

15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 73 रन बिना किसी नुकसान के

10:11 PM

15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 72 बिना कोई विकेट गंवाए है। अच्छी ओपनिंग पार्टनशिप भारत को जीत तक ले जाएगी. पाकिस्तान को विकेट की तलाश है.

09:54 PM

बेहतरीन लय में शिखर धवन-रोहित शर्मा,10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 53 रन

09:46 PM

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 43 रन

09:41 PM

7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 38 रन

09:31 PM

रोहित-धवन की संभली हुई शुरुआत, 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 23 रन

09:28 PM

धवन का एक और शानदार चौका, इस बार मिड विकेट की ओर खेला,भारत के लिए यहां एक अच्छी शुरुआत की जरूरत है

09:26 PM

भारतीय सलामी बल्लेबाजों को एक ठोस शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी

09:20 PM

मोहम्मद आमिर और अफरीदी दोनों ने पाक का मोर्चा संभाल रखा है

09:16 PM

पहले ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने संभली हुई शुरुआत की

09:15 PM

रोहित शर्मा-धवन ने किया भारतीय पारी का आगाज, 238 रनों का है लक्ष्य

09:06 PM

भारतीय सलामी जोड़ी को एक बार फिक करना होगा धमाल

08:27 PM

breaking: पाकिस्तान ने भारत को दिया 238 रनों का लक्ष्य

08:18 PM

भारतीय गेंदबाजों की शानदार वापसी,

08:14 PM

बुमराह के गेंदबाजी की तारीफ करनी होगी, पाक के बल्लेबाजों को खामोश कर रखा है

08:07 PM

क्या धमाकेदार गेंदबाजी कर रहे हैं बुमराह, पाकिस्तान के लिए अब 250 का आंकड़ा छुना बहुत मुश्किल

08:00 PM

211 के स्कोर पर पाक को लगा छठां झटका, आशिफ 30 रन बनाकर आउट

07:54 PM

203 के स्कोर पर पाकिस्तान को लगा पांचवां झटका, शोएब मलिक 78 रन बनाकर आउट

07:53 PM

पाकिस्तान ने छुआ 200 रनों का आंकड़ा।

07:52 PM

पाकिस्तान ने छुआ 200 रनों का आंकड़ा।

07:46 PM

42वें ओवर में पाक ने भुवी के ओवर में 22 रन बटोरेय़ इसी के साथ इसका स्कोर 193 रन पहुंच गया है।

07:40 PM

41 ओवर के बाद पाक का स्कोर 171 रन 4 विकेट के नुकसान पर

07:31 PM

165 के स्कोर पर पाकिस्तान को लगा चौथा झटका, सरफराज 44 रन बनाकर कुलदीप का बने शिकार

07:25 PM

शोएब के शानदार अर्धशतक की बदौलत 38वें ओवर में पाकिस्तान ने छुआ 150 रनों का आंकड़ा

06:46 PM

अच्छी लय में शोएब-सरफराज,पाकिस्तान ने छुआ 100 रनों का आंकड़ा

06:38 PM

25 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 92 रन तीन विकेट के नुकसान पर

06:24 PM

20 ओवर के बाद तीन विकेट खोकर पाकिस्तान का स्कोर 71 रन, शोएब-सरफराज पर रहेगी निगाहें

06:18 PM

पहले तीन विकेट गिरने के बाद अब शोएब मलिक और सरफराज क्रीज पर हैं. पाकिस्तान के लिए इस जोड़ी का खेलना बेहद जरूरी है

06:09 PM

शोएब मलिक आए हैं बल्लेबाजी करने के लिए, भारत के गेंदबाज अच्छी लय में

06:06 PM

58 के स्कोर पर पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका, बाबर 9 रन बनाकर हुए रन आउट

06:01 PM

55 के स्कोर पर पाकिस्तान को कुलदीप ने दिया दूसरा झटका, फखर जमान 31 रन बनाकर आउट

05:58 PM

14 ओवर में पाकिस्तान ने एक विकेट खोकर छुआ 50 रनों का आंकड़ा

05:54 PM

कुलदीप का ये ओवर थोड़ा महंगा साबित हुआ है, फखर ने उसपर छक्का जड़ा

05:45 PM

कुलदीप यादव अब आ गए हैं, गेंदबाजी करने के लिए

05:45 PM

10 ओवर के बाद पाकिस्तान ने एक विकेट खोकर बनाए 28 रन, भारत की अच्छी गेंदबाजी

05:38 PM

बाबर आजम आए हैं इमाम की जगह, भारत की अच्छी शुरुआत

05:36 PM

24 के स्कोर पर चहल ने पाकिस्तान को दिया पहला झटका, इमाम उल हक 10 रन बनाकर आउट

05:30 PM

युजवेंद्र चहल को लाया गया है गेंदबाजी करने के लिए

05:30 PM

भारत को जल्द ही एक विकेट की दरकार होगी

05:21 PM

पाकिस्तान की संभली हुई शुरुआत, 5 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के स्कोर 15 रन

05:18 PM

4 ओवर के बाद पाक का स्कोर 12 रन बिना किसी नुकसान के

05:13 PM

बुमराह का पहला ओवर मेडन रहा इमाम उल हक को काफी पेरशान किया बुमराह ने इस ओवर ने जो दबाव बनाया है उसका फायदा भुवनेश्वर को अगले ओवर में मिल सकता है

05:05 PM

भुवी के पहले ओवर में 7 रन आए हैं।

05:00 PM

फखर जमान-इमाम उल हक करेंगे पाकिस्तान की पारी का आगाज, भारतीय गेंदबाजों पर रहेगी नजर

04:57 PM

बस कुछ ही देर में मुकाबला शुरू होने वाला है जिसका इंतजार दोनों देशों के करोड़ों लोगों को है

04:55 PM

दोनों देशों की टीमें मैदान पर आ गई हैं, और राष्ट्रगान हो रहा है

04:55 PM

भारतीय गेंदबाजों पर दारोमदार होगा कि वो इस मुकाबले में जल्द से जल्द और कम स्कोर पर पाकिस्तान को रोकें

04:43 PM

भारतीय प्लेइंग एकदाश में कोई बदलाव नहीं हुआ है

04:43 PM

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और युवेंद्र चहल.

04:42 PM

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, आसिफ अली , शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, मोहम्मद आमिर और शाहीन आफरीदी.

04:36 PM

पाकिस्तान ने जीता टॉस पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

04:32 PM

breaking: पाकिस्तान ने जीता टॉस पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

04:29 PM

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ जीतें बाद में बल्लेबाजी करते हुए दर्ज की हैं. जबकि हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ उसने पहले बल्लेबाजी की थी और यह मुकाबला नजदीकी हो गया था. यानी अगर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी तो उसके लिए मुश्किल आ सकती है

Story first published: Monday, September 24, 2018, 0:00 [IST]
Other articles published on Sep 24, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X