तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज अमित भंडारी पर हमला, गुस्से में आए गाैतम गंभीर

यूं तो खिलाड़ियों के लिए कोच किसी भगवान से कम नहीं होते। लेकिन खबर आई है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज औरडी डीसीए के सिलेक्टर अमित भंडारी पर हमला हुआ जिसके बाद वह घायल होकर अस्पताल भर्ती

Former India Pacer, DDCA senior selection committee Member Amit Bhandari attacked | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। यूं तो खिलाड़ियों के लिए कोच किसी भगवान से कम नहीं होते। लेकिन खबर आई है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज औरडी डीसीए के सिलेक्टर अमित भंडारी पर हमला हुआ जिसके बाद वह घायल होकर अस्पताल भर्ती हैं। कहा जा रहा है कि किसी खिलाड़ी को टीम में नहीं चुना गया जिससे नाराज होकर उसने अपने दोस्तों को भुलाया और फिर भंडारी पर हमला करवाया।

भंडारी पर जब यह हमला हुआ, तब वह दिल्ली के सेंट स्टीफन मैदान मोरी गेट पर मौजूद थे। भंडारी यहां अंडर 23 टी20 टूर्नमेंट के लिए चल रहे ट्रायल में आए थे। इस खिलाड़ी ने अपने साथियों संग ट्रायल मैच के दौरान हॉकी-रॉड और लाठी-डडों से अमित भंडारी पर हमला कर दिया। आरोप है कि इस मारपीट में 4-5 लड़के शामिल थे। इसके चलते ट्रायल मैच बीच में ही रोकना पड़ा। भंडारी को सिर और कान में चोटें आई हैं और उन्हें उनके साथी सुखविंदर सिंह सिविल लाइंस स्थित संत परमानंद अस्पताल ले गए। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गए। दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

बचाने आए खिलाड़ियों को दी गोली मारने की धमकी
वहीं जब मैदान पर माैजूद कुछ खिलाड़ी भंडारी को बचाने के लिए आगे बढ़े तो बदमाशों ने उन्हें गोली से जान से मार देने की धमकी दे डाली। इसके बाद बाकी खिलाड़ी भी सहम गए। दिल्ली के सीनियर और अंडर 23 मैनेजर शंकर सैनी ने बताया, 'मैं टेंट के भीतर एक साथी के साथ खाना खा रहा था। भंडारी और अन्य चयनकर्ता सीनियर टीम के कोच मिथुन मन्हास के साथ ट्रायल मैच देख रहे थे।' उन्होंने बताया, 'दो लोग आए और भंडारी के पास गए। उनकी भंडारी से तीखी बहस हुई और वे तुरंत चले गए। इसके बाद 15 लोग हॉकी स्टिक, लोहे की छड़े और साइकिल की चेन लेकर आए।'

गंभीर आए गुस्से में
वहीं इस घटना के बाद भारतीय क्रिकेटर गाैतम गंभीर गुस्से में आए। उन्होंने साफ कहा कि जो हमले में शामिल हैं उनपर क्रिकेट खेलने के लिए रोक लगा देनी चाहिए। गंभीर ने ट्वीट करते लिखा- राजधानी में ऐसा होता देख निराश हूं। यह मामला दबाया नहीं जाना चाहिए और मैं खुद देखूंगा कि ऐसा ना हो। शुरुआत करने के लिए मैं उस खिलाड़ी के लिए सभी क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंध लगाने का आह्वान कर रहा हूं, जिसने यह हमला करवाया है।

Story first published: Monday, February 11, 2019, 19:26 [IST]
Other articles published on Feb 11, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X