तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'पूरे ऑस्ट्रेलिया को तुम पर गर्व है', भारतीय नर्स की तारीफ करते हुए बोले एडम गिलक्रिस्ट

Adam Gilchrist praised an Indian nurse Sharon Verghese, working at a care home | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने एक भारतीय नर्स की जमकर तारीफ की है। भारत में जन्मीं नर्स शेरॉन वर्गीस ऑस्ट्रेलिया में काम कर रही हैं। कोरोना वायरस काल में भारतीय मूल के स्वास्थ्यकर्मियों की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही हैं। इस कड़ी में अब शेरॉन वर्गीस का नाम भी जुड़ गया है, जो वॉलोंगोंग में केयर होम में सेवा लोगों सेवा कर रही हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ वॉलोंगोंग में शेरॉन वर्गीस ने लॉकडाउन के दौरान निस्वार्थ सेवा की अद्भुत मिसाल पेश की है।

प्लस-साइज मॉडल MMA के रिंग में उतरने को तैयार, तोड़ना चाहती है बड़ा रिकाॅर्डप्लस-साइज मॉडल MMA के रिंग में उतरने को तैयार, तोड़ना चाहती है बड़ा रिकाॅर्ड

गिलक्रिस्ट ने की तारीफ

गिलक्रिस्ट ने की तारीफ

भारतीय मूल के स्वास्थ्यकर्मियों की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही हैं। गिलक्रिस्ट ने शेरॉन की सराहना की है और साथ ही उनका आभार भी जताया है। ऑस्ट्रेलियन ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट कमीशन द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में गिलक्रिस्ट ने कहा, ''शेरॉन मैं तुम्हें तुम्हारी निस्वार्थ सेवा के लिए बधाई देना चाहता हूं। पूरा ऑस्ट्रेलिया, पूरा भारत और तुम्हारा परिवार तुम पर गर्व करेगा। तुम्हें बधाई और इसी तरह काम करती रहो। हम सब आपके साथ हैं।''

15 लाख नर्सें केरल से

15 लाख नर्सें केरल से

शेरॉन की प्रशंसा यूनाइटेड नर्सेस एसोसिएशन ने भी की। एसोसिएशन ने जानकारी दी कि यहां 20 लाख नर्सों में से कम से कम 15 लाख नर्सें तो केरल से हैं। यूएनए की सचिव सुजानपॉल अच्युथन ने कहा, ''हमारी कम से कम दो लाख नर्सेस बाहर हैं। खाड़ी देशों के अलावा वे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों में हैं। केरल की नर्सों में अपने काम के प्रति समर्पण है, सेवा करना उनके खून में है।''

2016 से ऑस्ट्रेलिया में है शेरॉन

वहीं चारों तरफ से शाबाशी पाने केबाद शेरॉन ने एक चैनल को बताया कि वह खुश हैं कि एडम गिलक्रिस्ट ने प्रशंसा की। कोट्टायम की रहने वाली शेरॉन 2016 से ऑस्ट्रेलिया में हैं। शेरॉन वॉलोंगोंग विश्वविद्यालय की मेडिकल की छात्रा हैं, लेकिन कोरोना की वजह से आए आपातकाल में वे वॉलोंगोंग के एक केयर होम में अपनी सेवाएं दे रही हैं।

Story first published: Friday, June 12, 2020, 10:50 [IST]
Other articles published on Jun 12, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X