तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, स्टीव स्मिथ की हुई वापसी

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के दौरे के लिए 23 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज क दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की टीम कप्तान एरॉन फिंच की अगुवाई में 8 मैच खेलेगी। जिसमे 5 टी-20 और तीन वनडे मैच शामिल हैं। टीम में 8 खिलाड़ियों की वापसी हुई है जोकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं हो पाए थे। दक्षिण अफ्रीका सीरीज रद्द होने के बाद इन 8 खिलाड़ियों कीटीम में वापसी हुई है। जिसमे पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मोइजेज हेनरीक, एलेक कैरी, माइकल स्वीपसन भी शामिल हैं। लेकिन टीम में बेन मैकडरमोट, एश्टन टर्नर, डेनियल सैम्स, को जगह नहीं मिली है। सैम्स इस सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए टीम के चयन के लिए अपनी उपलब्धता नहीं जताई थी।

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा कि मिच स्वीपसन तीनों ही फॉर्मेट में जबरदस्त फॉर्म में हैं। बैग बैश में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। तनवीर सांगा भी सिडनी थंडर की ओर से जबरदस्त थे। हालांकि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेले, ऐसे में उनके लिए बड़ा मौका है। एडम जैंपा और एश्टन को टीम में जगह मिली है और ये जबरदस्त स्पिन गेंदबाज हैं। जोश फिलिप और केरी जोकि अग्सत में टी-20 में सीरीज का हिस्सा नहीं थे, उन्हें टीम में मैथ्यू वेड के साथ बतौर विकेट कीपर टीम में जगह मिली है। टीम में ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, मिचल मार्श, मोइजज हेनरीक और डार्सी शॉर्ट को जगह दी गई है जोकि विस्फोटक पारी खेल सकते हैं। टी-20 मैच में ऑलराउंडर की भूमिका काफी अहम होती है। हमे लगता है कि हमारे पास टीम में जबरदस्त ऑलराउंडर हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 10 जुलाई को खेलेगी।

इसे भी पढ़ें- दानिश कनेरिया ने लगाई आमिर की क्लास, बोले-पहले मैच फिक्सिंग, मुल्क का नाम बदनाम किया, अब ब्लैकमेल कर रहा हैइसे भी पढ़ें- दानिश कनेरिया ने लगाई आमिर की क्लास, बोले-पहले मैच फिक्सिंग, मुल्क का नाम बदनाम किया, अब ब्लैकमेल कर रहा है

टीम ऑस्ट्रेलिया
एरॉन फिंच, एश्टन अगर, जेसन बेहरनड्ऱ़ॉफ, एलेक्स कैरी,पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मोइजज हेनरीक, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, जे रिचर्डर्सन, केन रिचर्डसन, तनवीर सांघ, डार्सी शॉर्ट,स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, मिचेल स्वीपसन, एंड्रूय टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जैंपा

Story first published: Monday, May 17, 2021, 15:59 [IST]
Other articles published on May 17, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X