तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पृथ्वी शॉ के चोटिल होने से चमक सकती है इस खिलाड़ी की किस्मत, बुलावे के लिए बज सकती है फोन की घंटी

क्रिकेट के मैदान पर किसी भी खिलाड़ी का चोटिल होना सबसे दुखद क्षण होता है लेकिन टीम इंडिया में शिखर धवन की छुट्टी और लोकेश राहुल के साथ मुरली विजय का फॉर्म भारतीय खेमे में चिंता का विषय बन चुका है।

नई दिल्ली : टीम इंडिया के लिए शुक्रवार की सुबह ऑस्ट्रेलियाई दौरे से एक बुरी खबर आई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के साथ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपना वार्मअप मैच खेल रही टीम इंडिया के सबसे युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी पृथ्वी शॉ चोटिल हो गए और स्कैन के बाद उनकी चोट गंभीर पाई गई। पिछले महीने विंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले इस बल्लेबाज को एडिलेड टेस्ट से बाहर होना पड़ा। क्रिकेट के मैदान पर किसी भी खिलाड़ी का चोटिल होना सबसे दुखद क्षण होता है लेकिन टीम इंडिया में शिखर धवन की छुट्टी और लोकेश राहुल के साथ मुरली विजय का फॉर्म भारतीय खेमे में चिंता का विषय बन चुका है। इस स्थिति के बाद अब यह चर्चा तेज हो गई है कि आखिर अब कैसा होगा टीम इंडिया का प्लेइंग एकादश और वो कौन से खिलाड़ी हैं जो ओपनिंग स्लॉट के हैं प्रबल दावेदार। एक नजर उन संभावित खिलाड़ियों पर जिन्हें पहले टेस्ट में यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।

वार्मअप मैच में नहीं दिखा यह खिलाड़ी

वार्मअप मैच में नहीं दिखा यह खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्मअप मैच में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को मौका मिला। पृथ्वी शॉ, पुजारा, कोहली, रहाणे, हनुमा बिहारी इन पांच खिलाड़ियों ने पचासा जड़ कर अपने फॉर्म में होने को पुख्ता किया लेकिन इस वार्मअप मैच में एक बल्लेबाज नदारद था वो कोई और नहीं बल्कि मुरली विजय हैं। इंग्लैंड के दौरे पर औसत प्रदर्शन के बाद बीच दौरे से ही उनकी छुट्टी कर दी गई थी। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्हें टीम में जगह तो मिली लेकिन प्रैक्टिस गेम में मौका नहीं दिया गया तो क्या यह माना जाए कि वो एडिलेड टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे ऐसी स्थिति में कौन करेगा भारतीय टीम के लिए ओपनिंग?

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज से पहले विराट के सामने आई ये 'तीन बड़ी' परेशानी

वार्मअप मैच से मिला बैटिंग ऑर्डर का हिंट

वार्मअप मैच से मिला बैटिंग ऑर्डर का हिंट

वार्मअप मैच में पृथ्वी शॉ और लोकेश राहुल को ओपनिंग स्लॉट पर भेजा गया था लेकिन शॉ के चोटिल होने के बाद कौन लेगा उनकी जगह। लोकेश राहुल फॉर्म और आत्मविश्वास दोनों की कमी से जूझ रहे हैं और बल्लेबाजी कोच बांगर के शब्दों में रोज आउट होने के 'नए तरीके' ढूंढ रहे हैं। रोहित शर्मा ने इस मैच में नंबर-7 पर बल्लेबाजी की है उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 55 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके और एक छक्के शामिल थे। शॉ के आउट होने के बाद टीम इंडिया के लिए बेस्ट ओपनिंग साझेदारी चुनना नई परेशानी बन चुका है। क्या रोहित एक ऑटोमैटिक पसंद बन जाएंगे या किसी और खिलाड़ी को मिल सकता है मौका ?

जहीर नहीं इस दिग्गज की वजह से टीम इंडिया में पहुंचे खलील

क्या मयंक को मिलेगा 'जीवनदान' ?

क्या मयंक को मिलेगा 'जीवनदान' ?

क्रिकेट में ऐसा कहा जाता है कि 'खिलाड़ी का बल्ला बोलता है और टीम में इसी आधार पर उसका चयन किया जाता है'। मयंक अग्रवाल के साथ यह कहावत फिट बैठता है लेकिन सिर्फ इसका आधा हिस्सा। उन्होंने बल्ले से वह सब कुछ किया जो रणजी ट्रॉफी के पूरे इतिहास में आज तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया। उनके प्रदर्शन के दम पर विंडीज के खिलाफ उनका चयन तो हुआ लेकिन वो पूरी श्रृंखला में सिर्फ बेंच पर बैठे दिखे। रणजी के एक सीजन में (32 पारियों में 67.56 की औसत से 2162 रन) सर्वाधिक रन बनाए लेकिन उन्हें न तो डेब्यू का मौका मिला और न ही उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे में टीम में जगह। टीम के बैटिंग कोच संजय बांगर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म आप मैच में लोकेश राहुल के गैर जिम्मेदाराना तरीके से आउट होने के बाद कहा है कि टीम में ओपनिंग और नंबर-6 की जगह खाली है तो क्या यह माना जाए कि पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के बाद इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के फोन की घंटी बज सकती है और इन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बुलाया जा सकता है।

कैसी टीम चाहते हैं विराट?

कैसी टीम चाहते हैं विराट?

घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड का अंबार लगाने वाले मयंक समुद्र के उस सर्फर की तरह हैं जो अनिश्चितताओं की लहरों में चयन के सर्फिंग बोट पर ऊपर-नीचे कर रहे हैं लेकिन शायद यह उन्हें भी पता नहीं कि असीम अनिश्चितताओं भरे समुद्र की लहरों में किनारा कब मिलेगा। विराट ने विंडीज दौरे पर एक बयान दिया था जिससे मयंक के टीम में शामिल होने की राह मुश्किल हो गई थी उन्होंने कहा था "अब हम टीम में बहुत एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकते हैं, बिना किसी खिलाड़ी के वर्क लोड होने की वजह के अलावा किसी भी खिलाड़ी को टीम में शामिल कर पाना मुश्किल है'. ऐसी स्थिति में मयंक के लिए यह संदेश साफ था कि वो टीम में नहीं होंगे लेकिन इतने दमदार प्रदर्शन के बावजूद किसी खिलाड़ी के लिए टीम में न होना कितना दुखद हो सकता है यह सिर्फ मयंक जानते होंगे। क्या शॉ के चोटिल होने और मिडिल ऑर्डर को और मजबूत करने के लिए इस खिलाड़ी को एक 'जीवनदान' मिल सकता है।

कोहली के एक बयान से तय हुआ टीम इंडिया का लोअर मिडिल ऑर्डर

टीम मैनजेमेंट को विकल्प की तलाश

टीम मैनजेमेंट को विकल्प की तलाश

खराब फॉर्म से गुजरने के बावजूद लोकेश राहुल को विराट और कोच का बैकअप मिल रहा है। भारतीय टीम किसी भी हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना चाहती है क्योंकि उन्हें इससे 'कमजोर' ऑस्ट्रेलियाई टीम शायद ही मिले। विराट के तेज गेंदबाज 20 विकेट चटकाने का माद्दा रखते हैं और हाल में उन्होंने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर अपना बेस्ट दिया है। अगर भारतीय टीम के लिए नई ओपनिंग साझेदारी क्लिक कर जाती है तो ऑस्ट्रेलिया के लिए इस बार घरेलू मैदान पर मुश्किलें भी आ सकती हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट से पहले विराट के सामने हैं बेस्ट कॉम्बिनेशन 4 चुनौतियां

कम हैं विकल्प

कम हैं विकल्प

टीम इंडिया के पास चुनी हुई टीम में विकल्प कम हैं ऐसी स्थिति में रोहित-राहुल की ओपनिंग साझेदारी मैदान पर देखने को मिल सकती है लेकिन रोहित के पिछले प्रदर्शन को देखा जाए तो टीम मैनजेमेंट एक नया विकल्प भी तलाश सकती है। क्या हुनमा बिहारी को रोहित की जगह नई जिम्मेदारी दी जाएगी या फिर किसी नए खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिलेगा, आप भी अपनी राय दीजिए।

Story first published: Friday, November 30, 2018, 17:19 [IST]
Other articles published on Nov 30, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X