तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

AUS vs IND: सिडनी टेस्ट में टिम पेन पर लगा जुर्माना, अंपायर की बात न मानने पर कटी मैच फीस

Australia vs India 3rd Test Tim Paine fined 15 percent of Match Fees in Sydney: नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Test Series) का तीसरा मैच सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है। सिडनी टेस्ट में खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है। पहली पारी में 94 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 312 रन पर पारी घोषित कर दी और भारत के सामने जीत के लिये 407 रनों का लक्ष्य रख दिया है। वहीं भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 98 रन बना लिये हैं लेकिन अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया है।

इस बीच आईसीसी (ICC) ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) पर अंपायर के निर्णय से असहमति जताने को लेकर जुर्माना लगा दिया है। मैच रेफरी डेविड बून ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) को सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन आईसीसी (ICC) के कोड ऑफ कंडक्ट के नियम 2.8 के लेवल 1 का उल्लंघन करने दोषी पाया, जिसके बाद उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत कटौती करने का जुर्माना लगाया गया है।

और पढ़ें: नस्लीय टिप्पणी पर भड़के विराट कोहली, कहा- यह बर्दाश्त के काबिल नहीं

इस नियम के अनुसार जब अंपायर के किसी निर्णय के प्रति कोई खिलाड़ी अपनी नाराजगी जाहिर करता है तब उस पर यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाती है। चूंकि यह पिछले 24 महीने में टिम पेन (Tim Paine) की ओर से की गई पहली गलती है इसलिये उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है।

उल्लेखनीय है कि यह घटना भारतीय बल्लेबाजी की दूसरी पारी के 56वें ओवर के दौरान हुई, जब टिम पेन (Tim Paine) ने चेतेश्वर पुजारा के विकेट के लिये डीआरएस लिया और असफल रहने के बाद उन्होंने अंपायर के निर्णय के खिलाफ अपनी नाराजगी दिखाई।

वहीं डेविड बून की ओर से नियम का उल्लंघन करने का आरोप दर्ज करने के बाद उन्होंने अपनी गलती मान ली और जुर्माने को स्वीकार किया जिसके चलते किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि मैदानी अंपायर पॉल रिफेल, पॉल विल्सन, थर्ड अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफॉर्ड और फोर्थ अंपायर क्लेयर पोलास्क ने टिम पेन (Tim Paine) की शिकायत की थी।

और पढ़ें: AUS vs IND: चोट के बावजूद सिडनी में बल्लेबाजी करने उतरेंगे रविंद्र जडेजा, जानें क्या है शर्त

आपको बता दें कि लेवल के नियम का उल्लंघन करने पर खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत तक काटा जा सकता है जबकि खाते में 2 डिमेरिट अंक तक जोड़े जा सकते हैं। वहीं अगर किसी खिलाड़ी के खाते में 3 डिमेरिट अंक जोड़े जाते हैं तो उस पर एक मैच का बैन लग जाता है।

Story first published: Sunday, January 10, 2021, 20:49 [IST]
Other articles published on Jan 10, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X