तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

AUS vs IND: मेलबर्न टेस्ट में ऋषभ पंत को खिलाने पर खुश नहीं गौतम गंभीर, जानें क्या बोले

Australia vs India Boxing Day Test Gautam Gambhir on Wriddhiman Saha and Rishabh Pant: नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तहत सीरीज का दूसरा मैच बॉक्सिंग डे (Boxing Day Test) पर मेलबर्न के मैदान पर खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एडिलेड के मैदान पर खेले गये इस मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं शुक्रवार को भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मेलबर्न टेस्ट के लिये अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है।

और पढ़ें: AUS vs IND: मेलबर्न टेस्ट से पहले रहाणे ने लैंगर को दिया करारा जवाब, वो खेलते हैं माइंडगेम

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मेलबर्न टेस्ट को लेकर जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया उसमें पृथ्वी शॉ की जगह शुबमन गिल, ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) की जगह ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी की जगह मोहम्मद सिराज और विराट कोहली की जगह रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया है।

और पढ़ें: नहीं रहे 100 शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज, बनाये थे 39000 रन

पंत-साहा दोनों के साथ हुआ है अन्याय

पंत-साहा दोनों के साथ हुआ है अन्याय

वहीं भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में हुए इस बदलाव को लेकर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपनी राय रखते हुए कहा कि मैनेजमेंट ने साहा (Wriddhiman Saha) को प्लेइंग 11 से बाहर करके पंत (Rishabh Pant) को टीम में शामिल कर दोनों के साथ अन्याय किया है।

इस दिग्गज खिलाड़ी का मानना है कि टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है और दोनों ही खिलाड़ियों के बीच रोटेशन का फैसला गलत है।

क्या पंत के असफल होने पर उन्हें भी किया जायेगा बाहर

क्या पंत के असफल होने पर उन्हें भी किया जायेगा बाहर

गंभीर ने स्पोर्टस टुडे पर यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात करते हुए कहा,'यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि साहा (Wriddhiman Saha) को पहले टेस्ट मैच के बाद मैच से बाहर कर दिया गया। ऐसे में अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अगले दो मैचों में नाकाम रहते हैं तो क्या उनके साथ भी यही सलूक किया जाएगा? अगर पंत (Rishabh Pant) दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में अच्छा नहीं खेल सके तो क्या उन्हें बाहर कर साहा (Wriddhiman Saha) को टीम में रखा जायेगा।'

गौतम गंभीर ने आगे इस बारे में बात करते हुए कहा कि खिलाड़ी आपके कहने से नहीं बल्कि करने से सुरक्षित महसूस करते हैं, जो मौजूदा टीम मैनेजमेंट नहीं करा सका है।

मैनेजमेंट की वजह से टीम हो रही है अस्थिर

मैनेजमेंट की वजह से टीम हो रही है अस्थिर

उन्होंने कहा, 'टीम के अस्थिर होने के पीछे यही कारण है क्योंकि खिलाड़ियों के अंदर सुरक्षा का भाव नहीं है। प्रोफेशनल क्रिकेट में सुरक्षा का भाव होना काफी जरूरी है, खिलाड़ियों के अंदर इस बात की सुरक्षा और आश्वासन की जरूरत होती है कि अगर मौका पड़ा तो मैनेजमेंट उनका साथ जरूर देगा।'

गंभीर ने आगे कहा कि भारत के अलावा दुनिया की कोई भी टीम विकेटकीपरों को इतना रोटेट नहीं करता। मुझे लगता है कि पंत (Rishabh Pant) और साहा (Wriddhiman Saha) दोनों के साथ काफी समय से नाइंसाफी हो रही है। हालात के मुताबिक उन्हें चुना जाता है। विकेटकीपरों के साथ ऐसा नहीं किया जाता, ऐसा गेंदबाजों के साथ होता है।

Story first published: Friday, December 25, 2020, 21:11 [IST]
Other articles published on Dec 25, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X