नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रहे वनडे सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली एंड कंपनी को 66 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। इसको लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने अपनी राय रखते हुए कहा कि भारतीय टीम को इस दौरे पर धोनी की कमी महसूस हो रही है। होल्डिंग का मानना है कि धोनी की मौजूदगी में भारतीय टीम ने कई बड़े स्कोर का पीछा किया लेकिन मौजूदा टीम के पास इस स्किल की कमी खेल रही है।
माइकल होल्डिंग ने अपने यूट्यूब चैट शो 'होल्डिंग नथिंग बैक' में बात करते हुए कहा, 'भारतीय टीम के लिये पहले के मुकाबले में रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल करना अब मुश्किल हो गया है। भारतीय टीम को धोनी की कमी खली। वह जब टीम के लिये बल्लेबाजी करने आते थे तो वह निचले क्रम में मैच पर कंट्रोल कर लेते थे और उनकी मौजूदगी में टीम ने कई बार रनों का अच्छे से पीछा किया है।'
AUS vs IND: मनीष पांडे या हार्दिक पांड्या, गौतम गंभीर ने बताया दूसरे वनडे में किसे मिले जगह
होल्डिंग ने कहा कि भारतीय टीम के पास काफी टैलेंट बल्लेबाज हैं जो कि काफी अच्छे स्टोक्स खेलने में माहिर है। उन्होंने इस दौरान हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी की भी तारीफ की।
उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम के पास काफी टैलेंटेड बल्लेबाज हैं जो कि शानदार शॉटस खेलने में माहिर है। सिडनी में हार्दिक ने शानदार पारी खेली लेकिन फिर भी भारत को धोनी जैसे खिलाड़ी की जरूरत है। वो टॉस जीतकर फील्डिंग करने से नहीं डरते थे लेकिन उन्हें पता था कि एमएस धोनी क्या कर सकते हैं और उनके बल्लेबाजों में कितना सक्षम है। लक्ष्य का पीछा करते समय धोनी कभी घबराते नहीं थे। जो भी उनके साथ बल्लेबाजी करता था, वह उससे बात करते रहते और उसकी मदद करते थे। भारत का बल्लेबाजी क्रम शानदार है, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने में धोनी की बात ही अलग थी।'
AUS vs IND: सिडनी में 3 बदलाव के साथ कमबैक कर सकती है भारतीय टीम
इस दौरान होल्डिंग ने भारत की खराब फील्डिंग की भी आलोचना की और कहा कि एससीजी एक बड़ा मैदान है लेकिन भारतीय टीम का फील्डिंग स्तक काफी खराब रहा। बॉल फील्डर्स के सिर के ऊपर से निकल गई लेकिन छक्का नहीं हुआ।
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट