तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

AUS vs IND: जानें गाबा में जीत से पहले क्या था कोच शास्त्री का मैसेज, ड्रेसिंग रूम में दिया था जीत का मंत्र

Australia vs India Ravi Shastri dressing room Message for team India at Gaba before day 5: नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची भारतीय टीम का पिछले 2 महीने से जारी दौरा आखिरकार समाप्त हो गया है। वनडे सीरीज में हार से शुरूआत करने वाले इस दौरे का भारतीय टीम ने अंत बेहद शानदार तरीके से किया और टी20 सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Test Series) को एक बार से 2-1 से जीतने का कारनामा किया। इसी के साथ भारतीय टीम इस ट्रॉफी को जीतने की हैट्रिक भी पूरी की। भारतीय टीम 2016-17 के बाद से लगातार इस सीरीज में विजयी बनी हुई है।

और पढ़ें: घर बैठे आप भी कमा सकते हैं अरबों रूपए, अपनाए ये तरीका

भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत के लिये सारी दुनिया के क्रिकेट फैन्स और दिग्गज खिलाड़ी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, वैसे भारतीय टीम इसकी हकदार भी है क्योंकि उसने विषम परिस्थितियों के बावजूद अपने खेल के जज्बे को नहीं छोड़ा और दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में वो कारनामा करके दिखाया जिसके बारे में सिर्फ कल्पना ही की जा सकती थी।

और पढ़ें: AUS vs IND: ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भड़के पोंटिंग, कहा- सीरीज हुई ड्रॉ तो होगा हार से भी बुरा नतीजा

मैच से पहले जानें क्या बोले रवि शास्त्री

मैच से पहले जानें क्या बोले रवि शास्त्री

गाबा में खेले गये आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों के जज्बे और प्रदर्शन की सभी तारीफ कर रहे हैं लेकिन असल में उन्होंने जिस मानसिकता से मैच खेला उसका श्रेय सपोर्ट स्टाफ को भी जाता है। मैच के आखिरी दिन भारत को जीत के लिये 324 रनों की दरकार थी तो ऐसे में कोच रवि शास्त्री ने मैदान पर टीम के जाने से पहले ड्रेसिंग रूम में जो जीत का मंत्र दिया उसने भारतीय टीम को जीत दिला दी।

मैच के बाद जब शास्त्री से उनके गुरु मंत्र के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,' मैंने सुबह खिलाड़ियों से बस इतना कहा कि हमारे दौरे का आज आखिरी दिन है। जब हम मैदान पर बाउंड्री लाइन को पार करने के बाद उतरें तो भारतीय टीम के इस बैज को याद रखें। आप भारत के लिये खेल रहे हो, जान लगा दो, यह आखिरी दिन है अपना सबकुछ दे दो, उसके बाद जो होगा देखा जायेगा।'

36 रन पर ऑल आउट होने के बाद भारत ने की जबरदस्त वापसी

36 रन पर ऑल आउट होने के बाद भारत ने की जबरदस्त वापसी

गौरतलब है कि भारतीय टीम के लिये इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत नाकामी के साथ हुई थी और एडिलेड में खेले गये पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पूरी टीम महज 36 रन पर ऑल आउट हो गई और 8 विकेट से मैच को गंवा दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने मेलबर्न में कप्तान अजिंक्य रहाणे की शतकीय पारी और टीम के योगदान से वापसी करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की।

सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला गया जहां पर मैच की आखिरी पारी में भारत को जीत के लिये 408 रनों की दरकार थी और टीम ने पुजारा (77) और पंत (97) के दम पर अच्छा पीछा किया और मैच को जीत की दहलीज पर ले गये, हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन (39) और हनुमा विहारी (23) ने मैच को बचाने का फैसला किया और दिन के खत्म होने तक मैदान पर टिके रहे। सिडनी मैच ड्रॉ रहा, जिसके बाद गाबा में खेले जाना वाला मैच सीरीज का निर्णायक मैच बन गया।

गाबा में भारत ने रचा इतिहास

गाबा में भारत ने रचा इतिहास

आपको बता दें कि सिडनी मैच के दौरान भारतीय टीम के 5 अहम खिलाड़ी चोटिल हो गये थे और लगभग 5 खिलाड़ी पहले दो मैचों मे, ऐसे में भारतीय टीम के लिये गाबा में प्लेइंग 11 का चुनाव कर पाना भी कठिन था जिसके चलते टीम मैनेजमेंट को अपने नेट बॉलर वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन को डेब्यू कराना पड़ा।

अनुभवहीन भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया को आसानी से जीत मिलती नजर आ रही थी लेकिन गाबा के मैदान पर इन खिलाड़ियों ने गजब का खेल दिखाया और 32 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसी के गढ़ में हराने वाली पहली टीम बनी।

Story first published: Wednesday, January 20, 2021, 15:06 [IST]
Other articles published on Jan 20, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X