तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

भारत में धर्म नहीं टैलेंट के आधार पर होता है सेलेक्शन, जानें ऐसा क्यों बोले शोएब अख्तर

Australia vs India Shoaib Akhtar praises BCCI says Indian Team prefers talent over religion in selection: नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेली जा रही बाॅर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Test Series) में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारतीय टीम को एडिलेड के मैदान पर जिस तरह से हार का सामना करना पड़ा, उसके बाद हर किसी को लगा कि उसका सीरीज में वापसी कर पाना मुश्किल है लेकिन अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की।

भारतीय टीम ने 4 बदलाव किये और सभी बदलावों ने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं इस जीत के बात दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की है, इस फेहरिस्त में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भी शामिल हैं, जिन्होंने भारतीय टीम के चयन की तारीफ करते हुए कहा कि वो टीम का चयन टैलेंट पर करते हैं न कि धर्म के आधार पर।

और पढ़ें: उमेश यादव बने पिता तो ट्रोल हो गये विराट कोहली, BCCI पर लगा भेदभाव का आरोप

अख्तर (Shoaib Akhtar) ने स्पोर्टस टुडे पर बात करते हुए कहा, '36 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारतीय टीम ने जिस तरह से बात की उसमें ड्रेसिंग रूम ने बेहद अहम भूमिका निभाई। टीम फील्ड पर नहीं बनती, उसमें ड्रेसिंग रूम का भी अहम हाथ होता है। मैंने अजिंक्य रहाणे को लड़ते हुए देखा है, उन्होंने बल्ले से संघर्ष किया लेकिन स्मार्ट कप्तानी करते हुए बिना कोहली, शमी और ईशांत के भी टीम को संभाल कर दिखाया।'

अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा कि अजिंक्य रहाणे ने टीम को विश्वास दिलाया कि वह बल्ले से टीम की कमान संभालेंगे और बॉलिंग में शानदार बदलाव करके दिखाया कि वह कितने अच्छे कप्तान हैं। इस दौरान उन्होंने सिराज जैसे युवा खिलाड़ी के कठिन समय में उनका साथ दिया।

और पढ़ें: नये साल के दिन पापा बने उमेश यादव, घर में हुआ बेटी का जन्म, तस्वीर शेयर कर दी खुशखबरी

उन्होंने कहा,'सिराज के लिए यह काफी मुश्किल समय था लेकिन उनके साथी खिलाड़ियों ने उनका मजबूती से साथ निभाया। अगर सिराज के पिता उनका डेब्यू देखने के लिये होते तो काफी अच्छा रहता, लेकिन दुर्भाग्यवश वह नहीं है। सिराज का टीम में सेलेक्शन बताता है कि बीसीसीआई भारतीय टीम में खिलाड़ियों का चयन टैलेंट के आधार पर करती है न कि धर्म और जाति के आधार पर, उनके लिये यह चीजें महत्वपूर्ण नहीं है। भारतीय टीम जिस तरह से एकजुट नजर आ रही है उससे सीरीज जीतने की संभावना बढ़ गई है।'

भारतीय टीम को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के मैदान पर 7 जनवरी से सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेलने जाना है। इस मैच के लिये भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा टीम से जुड़ गये हैं तो वहीं पर टी नटराजन भी उमेश यादव की जगह टीम में शामिल किये गये हैं।

Story first published: Saturday, January 2, 2021, 3:44 [IST]
Other articles published on Jan 2, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X