तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

1st Test, AUS vs NZ: डेविड वॉर्नर ने तोड़ा ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, बैकफुट पर कीवी टीम, देखें आंकड़े

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची न्यूजीलैंड की टीम के साथ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच का तीसरा दिन समाप्त हो गया है और टिम साउथी के शानदार प्रदर्शन के बावजूद कीवी टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में टिम साउथी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए परेशान कर दिया और 4 विकेट हासिल किये। वहीं नील वैग्नर ने भी 2 सफलता अर्जित की। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 167 रन के स्कोर 6 विकेट खो चुकी है। हालांकि पहली पारी में 250 रन की बढ़त के चलते ऑस्ट्रेलिया ने इस समय कीवी टीम पर 417 रनों की बढ़त बना ली है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है और दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

और पढ़ें: 1st ODI, IND vs WI: चेन्नई में विंडीज के सामने विराट चुनौती, जानें कैसा होगा पिच का मिजाज

डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिये खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के 7000 रन पूरे कर लिये हैं। शनिवार को दूसरी पारी में खेलते हुए डेविड वॉर्नर ने यह उपलब्धि हासिल की।

वॉर्नर ने पूरे किये 7 हजार रन , बनें 12वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

वॉर्नर ने पूरे किये 7 हजार रन , बनें 12वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिये 7000 रन बनाने वाले 12वें खिलाड़ी बन गयये हैं। उन्होंने यह कारनामा अपने करियर के 82वें टेस्ट मैच में पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 151 पारियां खेली और 7 बार नाबाद रहते हुए 48.65 की औसत से 7000 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने अपने अब तक के टेस्ट करियर में 23 शतक और 30 अर्धशतक भी जड़े हैं।

वॉर्नर ने पिछली सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 335 रनों की पारी खेली थी जो कि अब उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है।

वॉर्नर ने तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, पोन्टिंग सबसे आगे

वॉर्नर ने तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, पोन्टिंग सबसे आगे

ऑस्ट्रेलिया के लिये टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो रिकी पोन्टिंग का नाम सबसे ऊपर आता है जिन्होंने 13,378 रन बनाये थे। वहीं इस लिस्ट में एलन बॉर्डर 11,174 रन के साथ दूसरे और स्टीव वॉ 10,927 रन के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं। इसी लिस्ट में शामिल दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को डेविड वॉर्नर ने तोड़ दिया है। ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिये 52 टेस्ट मैच खेलकर 6996 रन बनाये थे जबकि वॉर्नर ने 7000 से ज्यादा रन बना लिये हैं।

साउदी के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बैकफुट पर कीवी टीम

साउदी के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बैकफुट पर कीवी टीम

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड की टीम पर 417 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है और अभी भी उसके 4 विकेट शेष हैं। हालांकि कीवी टीम के लिये टिम साउथी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जबरदस्त वापसी कराई, बावजूद इसके न्यूजीलैंड की टीम एक बड़े स्कोर को बनने से रोक नहीं पाई।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाये थे और न्यूजीलैंड की टीम को महज 166 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली। फॉलो ऑन का मौका होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी खेलने का फैसला किया और सलामी बल्लेबाज जो बर्न्‍स (53) और डेविड वार्नर (19) की पारी की बदौलत तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 167 रन बना लिये।

साउदी-वेगनर ने ग्रुप में किया शिकार

साउदी-वेगनर ने ग्रुप में किया शिकार

दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिये टिम साउथी ने शानदार गेंदबाजी की और वॉर्नर को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। पहली पारी में शतक जमाने वाले मार्नस लाबुशाने ने बर्न्‍स के साथ दूसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े। लेकिन नील वेग्नर ने लाबुशाने की 81 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से खेली गई 50 रनों की पारी का अंत किया।

कुछ देर बाद साउदी ने बर्न्‍स को भी आउट कर दिया। जिसके बाद आस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (16), ट्रेविस हेड (5), और कप्तान टिम पेन (0) के विकेट जल्दी खो दिए। दिन का खेल खत्म होने तक मैथ्यू वेड आठ और पैट कमिंस एक रन बनाकर खेल रहे हैं।

Story first published: Saturday, December 14, 2019, 21:10 [IST]
Other articles published on Dec 14, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X