तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

यासिर शाह ने ठोका शतक, बना ऐसा रिकाॅर्ड जो दुनिया के सिर्फ 3 बल्लेबाज ही बना सके

Australia vs Pakistan 2nd Test: Yasir Shah scores maiden test hundred at adelaide | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया दाैरे पर खराब प्रदर्शन करने की कोई कसर नहीं छोड़ी। तीन-टी20 सीरीज हारने के बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी पाकिस्तान टीम घुटने टेकते दिखी। हालांकि उनके कुछेक खिलाड़ियों ने संघर्ष किया। एडिलेड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट दाैरान ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 3 विकेट खोकर 589 रन बना डाले। जवाब में जब पाकिस्तान की पहली पारी लड़खड़ाई तो थोड़ी बहुत इज्जत स्पिन गेंदबाज यासिर शाह ने बचाई, जिन्होंने शतक लगाते हुए टीम का पहली पारी में स्कोर 302 पहुंचाया।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2019 : रोमांचक भरा रहा खिताबी मुकाबला, आखिरी गेंद पर कर्नाटक ऐसे बना चैंपियनSyed Mushtaq Ali Trophy 2019 : रोमांचक भरा रहा खिताबी मुकाबला, आखिरी गेंद पर कर्नाटक ऐसे बना चैंपियन

बनाया ये रिकाॅर्ड

बनाया ये रिकाॅर्ड

यासिर ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 213 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चाैके शामिल रहे। यासिर के टेस्ट करियर का पहला शतक रहा। इसी के साथ यासिर ने ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ खास उपलब्धि हासिल कर ली। दरअसल, यासिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8वें नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के चाैथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले 1955 में विंडीज के क्लेयरमोंट डोपिएजा इस नंबर पर सबसे बड़ी 122 रनों की पारी खेली थी। इस सूची में दूसरे स्छान पर इंग्लैंड के मैट प्रियर हैं, जिन्होंने 2011 में 118 रन बनाए थे, जबकि भारत के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने 2017 में 117 रनों की पारी खेली थी।

बाकी बल्लेबाज रहे फेल

बाकी बल्लेबाज रहे फेल

पहला टेस्ट एक पारी और 5 रन से हार चुकी पाकिस्तान टीम दूसरे टेस्ट में भी कमजोर दिखा। पहली पारी में यासिर के अलावा बाबर आजम ही 97 रन बना सके। बाकी बल्लेबाज मिचेल स्टार्क आगे पानी भरते दिखे। शान मसूद 19, इमाम उल हक, 2, कप्तान अजहर अली 9, असद शफीक 9, इफ्तिखार अहमद 10, मोहम्मद अब्बास 29 और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान व शाहीन अफरीदी बिना खाता खोले पवेलियन लाैट गए। मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट झटके, जबकि पैट कमिंस ने 3 तो जोश हेजलवुड ने 1 विकेट लिया।

रनों के मामले में आगे हैं यासिर

रनों के मामले में आगे हैं यासिर

यासिर पाकिस्तान के लिए इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी चाैथे स्थान पर चल रहे हैं। यासिर इस साल खेली 5 पारियों में 191 रन बना चुके हैं। बाबर आजम पहले स्थान पर हैं जो 7 पारियों में 346 बना चुके हैं, जबकि असद शफीक 258 तो शान मसूद 233 रन 7 पारियां खेलकर बना चुके हैं। बता दें कि यासिर ने ब्रिस्बेन में हुए पहले टेस्ट में कंगारूओं के 4 विकेट लिए थे। यासिर का यह 37वां टेस्ट है, जिसमें वह 207 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Story first published: Monday, December 2, 2019, 11:59 [IST]
Other articles published on Dec 2, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X