तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

3rd T20, AUS vs SL: डेविड वॉर्नर की आंधी में उड़ा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया ने किया सूपड़ा साफ

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को सात विकेट से पराजित किया। ऑस्ट्रेलिया ने फार्म में चल रहे डेविड वार्नर के लगातार तीसरे अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका को सात विकेट से मात देकर तीन मैचों की ट्वेंटी20 श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। घरेलू टीम ने पूरी श्रृखंला में दबदबा बनाये रखा और एडिलेड में 134 रन से और फिर ब्रिस्बेन में सात ओवर शेष रहते नौ विकेट से जीत हासिल की। श्रीलंका की बल्लेबाजी अब तक लचर रही थी लेकिन उसने तीसरे टी20 में कुसाल परेरा के 57 रन के दम पर छह विकेट पर 142 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।

और पढ़ें: Deodhar Trophy: शुभमन गिल-मयंक अग्रवाल के तूफान में उड़ी इंडिया ए, 232 रनों से हराया

हालांकि लसिथ मलिंगा की अगुआई में उसके गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लाइन-अप को चुनौती नहीं दे पाये और मेजबान टीम ने इस लक्ष्य को महज 17.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

जारी रहा डेविड वॉर्नर का तूफान, उड़ गया श्रीलंका

जारी रहा डेविड वॉर्नर का तूफान, उड़ गया श्रीलंका

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को नाबाद 57 रनों की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। डेविड वॉर्नर अपना विकेट गंवाये बिना तीन पारियों में 217 रन जड़े और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम को कप्तान एरोन फिंच और वार्नर ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। श्रीलंका की टीम ने लक्ष्य का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर दोनों का कैच शुरू में छोड़ा जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा और दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी कर डाली। एरॉन फिंच 25 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लाहिरू कुमारा ने आउट किया।

श्रीलंकाई गेंदबाजों ने किया निराश

श्रीलंकाई गेंदबाजों ने किया निराश

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ कुछ खास नहीं कर पाए और 9 गेंद खेलने के बाद 13 रन के निजी स्कोर पर डीप में कैच आउट हुए। हालांकि, वार्नर एक छोर पर टिके रहे और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। शुरूआती दो मैचों में नाबाद 100 और नाबाद 60 रन की पारियां खेलने वाले वार्नर ने 44 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 57 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्हें एश्टन टर्नर का साथ मिला जिन्होंने 22 रन बनाये जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 14 गेंद रहते तीन विकेट पर 145 रन बनाकर जीत हासिल की।

काम नहीं आई परेरा की जुझारु पारी

काम नहीं आई परेरा की जुझारु पारी

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (0) महज तीन रन के कुल योग पर आउट हो गए। मेहमान टीम का दूसरा विकेट 33 के स्कोर पर कुसल मेंडिस के रूप में गिरा जिन्होंने केवल 13 रनों का योगदान दिया। कुसल परेरा ने हालांकि, बेहतरीन बल्लेबाजी की और 45 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा, अविष्का फर्नाडो ने 20 रनों का योगदान दिया जबकि भनूका राजपक्षे 17 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया को अब पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है। यह सीरीज तीन नवंबर से शुरू होगी।

Story first published: Friday, November 1, 2019, 20:11 [IST]
Other articles published on Nov 1, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X