तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

गे नहीं हैं जेम्स फॉकनर, बताया रिलेशनशिप वाली तस्वीर का सच

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेम्स फॉकनर ने अपनी उस इंस्टाग्राम पोस्ट पर अब सफाई दी है, जिसके चलते उन्हें गे समझ लिया गया था। उन्होंने अपने बर्थडे पर 29 अप्रैल को डिनर की एक तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट में कैप्शन लिखा था कि 'बर्थडे डिनर विद ब्वॉयफ्रेंड (बेस्टमेट)' रॉब जुब एंड माई मदर रोजलीन केरोल फॉकनर। उन्होंने ये भी लिखा था कि वे दोनों पांच साल से साथ हैं। उनके पोस्ट की इसी भाषा के चलते उन्हें गे समझ लिया गया. हालांकि अब उन्होंने अपनी नई पोस्ट में सफाई दी है और गे होने से इनकार किया है।

B,day Special: चोट के कारण रोहित शर्मा बने 'हिटमैन', फिर बना दिया कभी ना टूटने वाला रिकाॅर्डB,day Special: चोट के कारण रोहित शर्मा बने 'हिटमैन', फिर बना दिया कभी ना टूटने वाला रिकाॅर्ड

पोस्ट को गलत समझा गया

खुद को गे सुनकर फाॅकनर हैरान रह गए और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए भड़ास निकालकर कहा कि मेरे बारे गलत सोचा गया। फाॅकनर ने कहा कि ऐसा लगता है कि बीती रात मेरी पोस्ट को गलत समझ लिया गया। मैं गे नहीं हूं। हालांकि LBGT समुदाय की ओर से और उन्हें मिल रहे समर्थन को देखकर अच्छा लग रहा है।' उन्होंने लिखा, 'हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि प्यार सिर्फ प्यार होता है। हालांकि @robjubbsta सिर्फ एक अच्छा दोस्त है। कल रात हमें हाउसमेट हुए पांच साल पूरे हो गए थे। इतने सारे लोगों का समर्थन देखकर अच्छा लगा।'

डेविस कर चुके हैं समलैंगिक होने का खुलासा

बता दें कि यह भी खबरें आ रहीं थी कि फाॅकनर अपने दोस्त राॅव जुब के साथ जल्द शादी भी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया दुनिया के उन देशों में शामिल हैं जहां पर समलैंगिकता कानूनी तौर पर मान्य है। इंग्लैंड के स्टीवन डेविस ऐसा ही खुलासा कर चुके हैं। वह पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने 2011 में एक साक्षात्कार के दौरान खुलासा किया था कि वह समलैंगिक हैं।

विश्व कप से बाहर हैं फाॅकनर

विश्व कप से बाहर हैं फाॅकनर

फॉकनर ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे हैं। वो ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट, 69 वनडे और 24 टी20 मैच खेल चुके हैं। आईपीएल में भी उन्होंने 60 मैच खेले हैं। उन्हें इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए भी 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है। हाल ही में न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर हेली जेनसन और ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश टीम मेलबर्न स्टार्स की गेंदबाज निकोला हैनकॉक ने शादी रचाई थी। साउथ अफ्रीकी महिला टीम की ऑलराउंडर डेन वेन निकर्क और तेज गेंदबाज मारिजाने कैप ने भी पिछले साल जुलाई में शादी की थी।

IPL 2019 : क्रिस गेल ने बताया काैन संभाल सकता है विराट कोहली के बाद भारतीय टीम की कप्तानी

Story first published: Tuesday, April 30, 2019, 13:27 [IST]
Other articles published on Apr 30, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X