तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL में नहीं मिला था एक भी मैच खेलने का मौका, अब महज 55 गेंदों में ठोंके 154 रन, लगाये 20 ताबड़तोड़ छक्के

नई दिल्ली। हाल ही में यूएई में आयोजित की गई इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को खेलने के बाद भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां पर वह 3 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये पहले 2 मैचों में काफी चौंकाने वाली चीजें हुई हैं और दोनों ही मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल के दौरान जो भारतीय गेंदबाज टीमों के खिलाफ कहर बनकर उभर रहे थे, पहले दो वनडे मैचों के दौरान उनका खेल एकदम साधारण रहा है और विकेट चटकाने में नाकाम रहे हैं।

वहीं आईपीएल के दौरान जो बल्लेबाज अपनी फॉर्म को हासिल करने में संघर्ष करते नजर आ रहे थे, वह इस सीरीज में लगातार रन बना रहे हैं। एरॉन फिंच ने जहां पहले मैच में शतक तो दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया तो वहीं पर स्टीव स्मिथ अब तक दो लगातार शतक लगा चुके हैं। वहीं पूरे आईपीएल के दौरान महज 108 रन बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने लगातार दो मैचों में ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

और पढ़ें: AUS vs IND: वॉर्नर के बिना भी ऑस्ट्रेलियाई टीम है मजबूत, ओपनिंग करने को तैयार लाबुशाने

इस बीच अब एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सामने आया है जिसे मुंबई इंडियंस के टीम ने पूरे आईपीएल के दौरान एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया लेकिन अब उसने एक ऐसी पारी खेल दी है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस के लिये आईपीएल 2020 में शामिल किये गये क्रिस लिन की जिन्हें एक मैच में भी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल सका।

आईपीएल से लौटने के बाद क्रिस लिन क्वींसलैंड प्रीमियर क्रिकेट टी20 लीग का हिस्सा बने हैं, जिसमें खेलते हुए उन्होंने एक मैच में 55 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान लिन ने 20 ताबड़तोड़ गगनचुंबी छक्के और 5 चौके लगाये। क्रिस लिन ने अपनी पारी की पहली 21 गेंदों में सिर्फ 39 रन बनाये थे लेकिन अगली 34 गेंदों में उन्होंने 115 रन बना डाले।

क्रिस लिन ने महज 38 गेंदों में शतक जड़ने का काम किया, इस दौरान टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने अच्छा साथ दिया जिसके चलते उनकी टीम टूमबुल ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 266 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

और पढ़ें: AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, वॉर्नर के बाद अब कमिंस भी ODI-T20 सीरीज से हुए बाहर

वहीं रनों का पीछा करने उतरी सनशाइन कोस्ट की टीम ने बखूबी जवाब दिया और ब्लेक महेर की ओर से महज 35 गेंदों में जड़े गये शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 248 रन ही बना सकी। सनशाइन की टीम भले मैच जीत हासिल करने से कुछ रनों से चूक गई हो लेकिन उसने फैन्स का काफी मनोरंजन किया और मैच को एकतरफा नहीं होने दिया।

गौरतलब है कि क्रिस लिन को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इस साल रिलीज किया था जिसके बाद मुंबई की टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़ने का काम किया। हालांकि उनकी टीम इतना बेहतरीन खेली कि वो प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना सके और चैम्पियन बनकर लौटे। अब वह बिग बैश लीग में तहलका मचाते हुए नजर आयेंगे।

बीबीएल खेलने से पहले उनकी इस पारी ने काफी सुर्खियां बटोर ली हैं। आपको बता दें कि क्रिस लिन ने बीबीएल में ब्रिसबेन की ओर से खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड (2332) नाम किया है।

Story first published: Monday, November 30, 2020, 18:17 [IST]
Other articles published on Nov 30, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X