तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

खतरे में पड़ा 450 मिलियन डॉलर का करार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को मिली धमकी

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्डों में से एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड को काफी ताकतवर माना जाता है। बीसीसीआई और ईसीबी के बाद अगर किसी बोर्ड के पास इतनी ताकत है तो वह इसी बोर्ड के पास है। हालांकि जब से कोरोना वायरस ने दुनिया भर में तबाही मचाई है उसके बाद से ही यह क्रिकेट बोर्ड आर्थिक संकटों से घिर गया है। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को धमकियां मिलनी शुरु हो गई है जिसके बाद 450 मिलियन डॉलर यानि करीब 32.98 अरब रुपये का करार टूटने का खतरा है।

और पढ़ें: IPL 2020 में आरसीबी को मिली नई सलामी जोड़ी, विपक्षी गेंदबाजों की तोड़ देंगे कमर

मीडिया रिपोर्ट की माने तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को यह धमकी चैनल 7 की ओर से मिली है जिसके तहत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 450 मिलियन डॉलर यानि 32.98 अरब रुपये का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने की धमकी मिली है। आइये इसकी वजह बताते हैं।

और पढ़ें: ENG vs AUS: इंग्लैंड दौरे के लिये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियो पर लगी बड़ी रोक, बोर्ड ने बदला यह नियम

चैनल 7 ने दी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड को धमकी

चैनल 7 ने दी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड को धमकी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड को वहां के स्थानीय स्पोर्ट्स चैनल Channel 7 ने करार तोड़ने की धमकी दी है, वो भी तब जब यह बोर्ड आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और एक बड़ी मुसीबत में फंसता दिख रहा है। चैनल 7 ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज को ठीक से आयोजित ना कर पाने का आरोप लगाया है। उल्लेखनीय है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और चैनल 7 के बीच साल 2018 में 450 मिलियन डॉलर का करार हुआ था।

जानें क्यों क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से नाराज है चैनल 7

जानें क्यों क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से नाराज है चैनल 7

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया के क्रिकेट बोर्डों का शेड्यूल बिगड़ गया है और इसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है। अक्टूबर में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप स्थगित हो चुका है साथ ही कई घरेलू सीरीज पर भी तलवार लटक गई है। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस की वजह से कई पाबंदियां हैं, ऐसे में कहा जा रहा है कि इसका असर बिग बैश के इस सीजन में पड़ सकता है।

यात्रा प्रतिबंधों के चलते कई विदेशी खिलाड़ी बिग बैश से नदराद रह सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज और अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट का आयोजन ही पक्का हुआ है।

करार तोड़ने की मिली धमकी

करार तोड़ने की मिली धमकी

गौरतलब है कि प्रतिबंधों के चलते बिग बैश पर अबतक स्थिति साफ नहीं है। यही वजह है कि चैनल 7 को अपने नुकसान का डर सता रहा है और इसीलिए उसने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को करार तोड़ने की धमकी तक दे डाली है।

आपको बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस फैलने के बाद अपने स्टाफ में बड़ी छंटनी की है। अब उसकी उम्मीदें भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज से है. अगर कोरोना के चलते वो अगर रद्द हो गई तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बर्बाद हो सकता है।

Story first published: Saturday, August 29, 2020, 13:06 [IST]
Other articles published on Aug 29, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X