तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

इस क्रिकेटर का करियर हुआ खत्म, रेप केस में मिली 5 साल की सजा

नई दिल्ली। क्रिकेट एक जैंटलमैन गेम है, लेकिन कई बार इसे खिलाड़ियों की गलत हरकतों के कारण बदनाम भी होना पड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलेक्स हेपबर्न(Alex Hepburn) को एक सोती हुई महिला के साथ रेप(Rape) करने का दोषी पाया गया है। उन्हें रेप करने के जुर्म में पांच साल की सजा सुनाई गई है। वोर्सेस्टशायर के पूर्व खिलाड़ी हेपबर्न ने 2017 में इस जुर्म को अंजाम दिया था।

World Cup 2019: मैच ना खेलकर भी भारत की ऐसे मदद करेंगे दो तूफानी गेंदबाजWorld Cup 2019: मैच ना खेलकर भी भारत की ऐसे मदद करेंगे दो तूफानी गेंदबाज

जज ने सुनाया यह फैसला

जज ने सुनाया यह फैसला

इंग्लैंड की एक कोर्ट के जज ने अपना फैसला सुनाते हुए एलेक्स को कहा, "आपने शायद उस समय सोचा होगा कि यह उस तरह का है जैसा युवा लोग करते रहते हैं, लेकिन हकीकत में यह गलत व्यवहार था। इसने महिला का अपमान किया और उसे दुष्कर्म से परेशान किया। अब आपको पता चलेगा कि यह कितना गंभीर अपराध था।" बता दें कि 13 अप्रैल को वोर्सेस्टर क्राउन कोर्ट ने एलेक्स को सोती महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिया था। कोर्ट ने जब उन्हें दोषी ठहराया तो हेपबर्न पूरी तरह से टूट गए और अपनी सीट से नीचे गिर गए।

फ्लैट में ले जाकर किया था रेप

फ्लैट में ले जाकर किया था रेप

यह मामला साल 2017 का है जब हेपबर्न वोरसेस्टरशायर के लिए क्रिकेट खेलने गए थे। उन्होंने वहां साथी खिला़डियों की उसके साथ शर्त लग गई कि देखना है काैन सबसे ज्यादा महिलाओं के साथ शारीरिक संंबंध बनाता है। इस शर्त के चक्कर में हेपबर्न ने महिला के साथ जबदस्ती अपने फ्लैट में संबंध बनाए। सूत्रों के अनुसार यह जानकारी हेपबर्न के व्हाॅट्सएप चैट से मिली है। पीड़िता ने कोर्ट में बताया कि उसे पहले पता नहीं था कि उसके साथ सो रहा शख्स एलेक्स है, वह किसी और को समझ रही थी मगर एलेक्स को पहचानने के बाद पीड़िता ने साफ मना कर दिया मगर एलेक्स ने जबरदस्ती की।

VIDEO : हसन अली ने नहीं लिया कैच फिर भी अंपायर ने बल्लेबाज को दिया आउट!

खास नहीं रहा करियर

खास नहीं रहा करियर

23 साल के हेपबर्न क्रिकेट करियर बनाने के लिए 2013 में इंग्लैंड आ गए थे। उनका क्रिकेट करियर कोई खास नरहीं रहा है। हेपबर्न लिस्ट ए श्रेणी के सिर्फ दो मैच ही खेल सके हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 32 रन बनाए। वहीं टी-20 की बात करें तो हेपबर्न के नाम 5 मैचों में सिर्फ 25 रन दर्ज हैं। यही नहीं लिस्ट ए और टी-20 मिलाकर एलेक्स ने 12 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

Story first published: Wednesday, May 1, 2019, 15:07 [IST]
Other articles published on May 1, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X