तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

AUSvsPAK:ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज गेंदबाज ने 6 गेंदों में 4 विकेट झटककर बनाया ये खास रिकॉर्ड

नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर जब भी खिलाड़ी उतरता है तो उसके दिमाग में हमेशा एक बात होती है कि आज मैदान में कुछ ऐसा कारनामा कर जाए कि जिससे हर कोई उसकी इस प्रतिभा का दीवाना हो जाए। वहीं, अगर यह ये उम्मीद हकीकत में तब्दील हो जाए तो किसी भी खिलाड़ी का मनोबल बढ़ जाता है। ऐसा ही जलवा इन दिनों देखने को मिल रहा है ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लॉयन का, जिनकी धारदार गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान की टीम मुश्किल में दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें-वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की ये 3 खामियां आईं सामने, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पड़ सकती हैं भारी

 हुआ कुछ यूंः

हुआ कुछ यूंः

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले के पहले दिन पाक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की लेकिन नाथन ने इसपर ब्रेक लगा दिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पैन ने नाथन लॉयन को मैच के 14वें ओवर में गेंद थमाई। 30 साल के लॉयन पहले तीन ओवर मेडन फेंके. फिर 20वें ओवर में शिकार शुरू किया। लॉयन का पहला शिकार अजहर अली (15) बने. लॉयन ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपका। इसके बाद अगली ही गेंद पर हैरिस सोहैल को ट्रैविस हेड के हाथों कैच करवा दिया। सोहैल खाता ने गोल्डन डक बनाया। यानी, वे बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हुए।

 हैट्रिक से चूक गए नाथनः

हैट्रिक से चूक गए नाथनः

बता दें कि नाथन लॉयन अपने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर अजहर अली और छठी गेंद पर हैरिस सोहैल को आउट करने के बाद अगले ओवर में हैट्रिक के करीब थे। लॉयन की अगली गेंद का सामना असद शफीक ने किया। वे इस गेंद फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर डिफेंसिव तरीके से खेला। इस तरह शफीक ने लॉयन को हैट्रिक लेने से रोक दिया।

 इन दिग्गजों को किया पीछेः

इन दिग्गजों को किया पीछेः

इस धारदार गेंदबाजी के चलते नाथन ने कई शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम किए और चार विकेट लेकर ब्रेट ली और मिचेल जॉनसन से आगे निकल गए हैं। लॉयन अब ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ शेन वार्न (708)4 , ग्लेन मैक्ग्रा (563) और डेनिस लिली (355) ही ले सके हैं।

ये भी पढ़ें- VIDEO:ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने पकड़ा कमाल का कैच, आपको नहीं होगा यकीन!


Story first published: Tuesday, October 16, 2018, 17:53 [IST]
Other articles published on Oct 16, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X