तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

PAK vs AUS: बिलाल आसिफ की फिरकी में उलझा ऑस्ट्रेलिया, 60 रन में गंवाए 10 विकेट

नई दिल्ली। दुबई क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी कुछ इस तरह से ढह जाएग इसका किसी को अंदाजा नहीं था।पाकिस्तान ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 482 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब देने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से उस्मान ख्वाजा और एरोन फिंच की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन अर्धशतकों के दम पर बिना कोई विकेट गंवाए स्कोर 142 रन तक पहुंचा दिया था।

प्रशंसकों को लगा अब ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान से बराबर का लोहा लेगा लेकिन 52वें ओवर में मोहम्मद अब्बास ने जैसे ही फिंच (62) को कैच आउट कराया, वैसे ही पूरी कंगारू टीम आया राम गया राम में तब्दील हो गई। मंजर यह था कि 142 पर पहला विकेट गिरा और 202 पर पूरी टीम आउट हो गई। यानी कुल 60 रन के अंदर ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए। ये सबसे कम रन के अंदर 10 विकेट गिरने का तीसरे नंबर का रिकॉर्ड है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास का ये दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन रहा।

ये हैं तीन सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड (सबसे कम रन में 10 विकेट)

1. भारत - इंग्लैंड के खिलाफ (1946, ओल्ड ट्रैफर्ड) - 46 रन के अंदर 10 विकेट

2. ऑस्ट्रेलिया - न्यूजीलैंड के खिलाफ (1974, ऑकलैंड) - 51 रन के अंदर 10 विकेट

3. ऑस्ट्रेलिया - पाकिस्तान के खिलाफ (2018, दुबई) - 60 रन के अंदर 10 विकेट

यह भी पढ़ें-भारत को एशिया कप विजेता बनाने वाले इस खिलाड़ी ने फुटपाथ पर गुजारी है रातें, बेचे हैं गोलगप्पेयह भी पढ़ें-भारत को एशिया कप विजेता बनाने वाले इस खिलाड़ी ने फुटपाथ पर गुजारी है रातें, बेचे हैं गोलगप्पे

पहला मैच खेल रहे हैं बिलाल आसिफ:
बिलाल आसिफ की गेंदबाजी की कहानी अलग है। क्रिकेट के अन्य प्रारूप में भले आसिफ ने गेंदबाजी की हो लेकिन टेस्ट मैच में उन्हें अब मौका मिला है। अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं और अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय पारी में ही इस गेंदबाज ने 36 रन देकर 6 विकेट झटक लिए। बिलाल आसिफ ने कुल 21.3 ओवर किए जिस दौरान 7 ओवर मेडन भी किए। बिलाल आसिफ 33 वर्षीय हैं और उन्हें करियर के अंतिम सालों में जाकर टेस्ट क्रिकेट में मौका मिला है।

Story first published: Wednesday, October 10, 2018, 10:37 [IST]
Other articles published on Oct 10, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X