तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

बाबा रामदेव भी हुए रेस में शामिल, पतंजलि बन सकता है IPL 2020 का स्पॉन्सर

IPL 2020: Baba Ramdev's Patanjali considers Bidding for IPL Title Sponsorship | Oneindia sports

नई दिल्ली। आईपीएल सीजन-13 का स्पॉन्सर काैन होगा, इसपर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। चीनी कंपनी वीवो से झटका खाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) नए स्पॉन्सर की तलाश में हैं। ऐसे में जीयो, एमेजॉन, टाटा ग्रुप, ड्रीम 11 और बाय जो जैसी कंपनिया आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सशिप में दिलचस्पी दिखा चुकी हैं। वहीं अब योग गुरू बाबा रामदेव भी इस रेस में शामिल हो चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगा सकती है।

'राम मंदिर तो बनना ही चाहिए था', रेप की धमकी मिलने के बाद खुलकर बोलीं हसीन जहां'राम मंदिर तो बनना ही चाहिए था', रेप की धमकी मिलने के बाद खुलकर बोलीं हसीन जहां

आई ये जानकारी

आई ये जानकारी

पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने इकनॉमिक्स टाइम्स से पुष्टि करते हुए कहा, "हम इस साल के लिए आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप पर विचार कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, ''हम पतंजलि ब्रांड को वैश्विक विपणन मंच देना चाहते हैं, इसलिए हम इस साल के लिए आईपीएल के प्रायोजन पर विचार कर रहे हैं। इसलिए पतंजलि भारत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को एक प्रस्ताव बनाने पर विचार कर रही है।''

पारदर्शिता चाहता है बोर्ड

पारदर्शिता चाहता है बोर्ड

बीसीसीआई आईपीएल-13 के नए प्रायोजक के लिए पूरी पारदर्शिता और प्रक्रिया का पालन करेगी। बीसीसीआई जल्द ही आईटीबी निकालने वाली है। स्पॉन्सर चुनने के लिए टेंडर प्रक्रिया का पालन किया जाएगा क्योंकि बोर्ड पारदर्शिता चाहता है। इन्विटेशन बिड के तहत नीलामी जीतने वाले को यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन का प्रायोजक नियुक्त किया जाएगा।

सगाई के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे चहल और धनश्री, वीडियो आया सामने

वीवो ने तोड़ा करार

वीवो ने तोड़ा करार

बता दें कि वीवी कंपनी ने 5 साल के लिए करार किया था, लेकिन उन्होंने इस साल होने वाले सीजन के लिए करार तोड़ दिया है। 2021 से लेकर 2013 तक होने वाले तीन सीजन के लिए वीवो स्पॉन्सर होगा। बीसीसीआई को वीवो से तय हुए करार के अनुसार एक साल के 440 करोड़ मिलते थे। वीवो ने 2017 में आईपीएल टाइटल प्रायोजन अधिकार 2199 करोड़ रुपए में हासिल किए थे।

Story first published: Monday, August 10, 2020, 17:46 [IST]
Other articles published on Aug 10, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X