तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

12 साल पहले थे बॉल ब्वॉय, आज दुनिया के इन दो कप्तानों की तरह बढ़ना चाहते हैं बाबर आजम



नई दिल्ली: पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम ने क्रिकेट में एक सबसे मुश्किल काम की चुनौती को स्वीकार किया है और यह चुनौती है पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी की। पाकिस्तान की कप्तानी करनी कितनी बड़ी फजीहत का सबब बन सकता है इसकी ताजा बानगी हाल ही में कप्तानी से बर्खास्त किए गए सरफराज अहमद हैं। सरफराज की जगह पर टेस्ट में अजहर अली और टी-20 में 25 साल के युवा बाबर आजम को कप्तान बनाया गया था। आजम आज से 12 साल पहले पाकिस्तान के क्रिकेट मैदानों में बॉल ब्वॉय की भूमिका निभाते थे और तब से लेकर आज कर यह बल्लेबाज एक लंबा और शानदार सफर तय कर चुका है।
12 साल पहले का बॉल ब्वॉय बना कप्तान-

12 साल पहले का बॉल ब्वॉय बना कप्तान-

अपने प्रदर्शन और निरंतरता से आजम ना केवल तीनों फार्मेट में टीम का हिस्सा हैं बल्कि वे भविष्य के टेस्ट और वनडे कप्तान भी देखे जा रहे हैं। आजम की क्रिकेट यात्रा की शुरुआत साल 2008 में हुई थी जब उन्होंने अंडर-15 वर्ल्ड चैंपियनशिप में शुरुआत की थी उसके बाद 2010 और 2012 में दो अंडर-19 विश्व कप भी खेले। आजम का वनडे इंटरनेशल डेब्यू मई 2015 में हुआ जिंबाब्वे के खिलाफ हुआ था। टी-20 मैचों में उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ पदापर्ण किया जबकि टेस्ट मैचों की शुरुआत 2016 के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई। आजम 21 टेस्टों और 74 वनडे मैचों में क्रमशः 1235 और 3359 रन बना चुके हैं। उनका वनडे औसत 54.18 का है जिस कारण उनको पाकिस्तान का विराट कोहली भी कहा जाता है। इतना ही नहीं, 33 टी-20 मैचों के बाद भी आजम का औसत इस फार्मेट में भी लगभग 50 का है।

टॉस और अंधेरे का फायदा उठाकर भारत जीत गया सीरीज, डु प्लेसिस ने दिया बयान

कांटों के ताज के दो बड़े सरताज-

कांटों के ताज के दो बड़े सरताज-

ऐसे में जबकि आजम को कांटों का ताज मिल चुका है, वे भी जानते हैं कि उनके सामने क्या चुनौतियां खड़ी हैं। लेकिन इन चुनौतियों से पार पाने के लिए आजम दुनिया के दो वर्तमान क्रिकेट कप्तानों की राह पर आगे चलना चाहते हैं। आजम ने इस बारे में बात करते हुए कहा है- "लोगों ने तीन मैचों में [श्रीलंका के खिलाफ] मेरे प्रदर्शन पर निर्णय लिया क्योंकि मैं उप-कप्तान था। ऐसे काम नहीं चलेगा। क्रिकेट के खेल में, उतार-चढ़ाव है, और यह हमारे लिए एक खराब सीरीज थी। मैं हर एक मैच में टीम के लिए 120% देता हूं, और मैं यह नहीं देखता कि कप्तान होने के नाते मुझ पर कोई अतिरिक्त दबाव क्यों पड़ेगा। क्रिकबज ने बाबर के हवाले से कहा, "जैसा मैं हमेशा खेलता हूं, वैसा ही खेलता रहूंगा और मुझे यकीन है कि प्रदर्शन आएंगे।"

ऑस्ट्रेलिया में अच्छा रहा तो वनडे कमान भी मिलेगी-

ऑस्ट्रेलिया में अच्छा रहा तो वनडे कमान भी मिलेगी-

"इसके अलावा, मैं सिर्फ यह नहीं सोच रहा हूं कि मैं खुश रहूं फिर चाहे कैसे भी परिणाम आए। मैं अपनी टीम के साथ-साथ अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन से भी कुछ हासिल करना चाह रहा हूँ। मैं केन विलियमसन और विराट कोहली जैसे मौजूदा कप्तानों को देखता हूं, और टीम में परिणाम लाने के साथ-साथ अपने खुद के फॉर्म को भी अच्छी तरह से मैनेज करते हैं। मैं उनका अनुसरण करने की कोशिश करूंगा, "उन्होंने कहा। फिलहाल पाकिस्तान की टीम को एकदिवसीय कप्तान की घोषणा करनी बाकी है लेकिन आजम अगर आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह इस फार्मेट में भी अपनी कप्तानी की जगह पक्की कर लेंगे। हाल की रिपोर्टों से पता चला है कि आजम एकदिवसीय कप्तान के रूप में पदभार संभाल सकते हैं।

Story first published: Saturday, October 26, 2019, 15:18 [IST]
Other articles published on Oct 26, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X