तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

बाबर आजम ने भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच जीतने को बताया '2021 का बेस्ट पल'

नई दिल्लीः पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट से मिली जीत को अविश्वसनीय बताया है। यह वर्ल्ड कप यूएई और ओमान में खेला गया था। बाबर आजम ने इस बात के लिए अपनी टीम की सराहना की कि उन्होंने भारत जैसी वर्ल्ड क्लास टीम के खिलाफ किसी तरह की घबराहट या फिर अति-आत्मविश्वास नहीं दिखाया।

उस मुकाबले में भारत की टीम को पाकिस्तान ने हर मोर्चे पर मात दी थी। पाकिस्तान ने बाद में ग्रुप स्टेज पर भी बाकी टीमों को हराकर टॉप किया था हालांकि वे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गए थे।

मैं वह पल बयान नहीं कर सकता- बाबर आजम

मैं वह पल बयान नहीं कर सकता- बाबर आजम

बाबर आजम ने यूट्यूब पर पीसीबी के एक पॉडकास्ट में बात करते हुए भारत को हराने की फीलिंग पर कहा, "मैं वह पल बयान नहीं कर सकता। हम पिछली बातों को लेकर ज्यादा नहीं सोच रहे थे, हम वर्तमान में ही रहने की कोशिश कर रहे थे। जिस तरीके से हमने शुरू किया और खत्म किया उसको लेकर एक अलग ही तरह की फीलिंग थी और चारों ओर से फैंस का समर्थन भी बहुत बेहतरीन था। हमने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में एक भी जीत दर्ज नहीं की थी और अल्लाह ने इसको बदलने में हमारी इस बार मदद की। यह टीम का प्रयास था। हमको खुद पर विश्वास था और किसी तरह का कोई अति आत्मविश्वास नहीं था।"

बुमराह और शमी जानते हैं विकेट कैसे लिए जाएं, इंडियन पेस अटैक के मुरीद हुए डेल स्टेन

2021 का बेस्ट पल भी करार दिया

2021 का बेस्ट पल भी करार दिया

बाबर आजम ने इसके साथ ही भारत के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली जीत को साल 2021 का बेस्ट पल भी करार दिया है। बाबर आजम ने इस बात को लेकर निराशा व्यक्त की है कि उनकी टीम विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा पाई और कुछ गलतियों ने उनकी टीम को हार की कगार पर धकेल दिया लेकिन इसके साथ ही वे इस बात पर भी जोर देते हैं कि टीम अपनी पिछली गलतियों से सीख कर अगली बार बेहतर करेगी।

उन्होंने कहा, "हमने विश्वकप में काफी प्रयास किया, हमने बाकी टीमों पर आधिपत्य जमाया। लेकिन दुर्भाग्य से हम एक मुकाबला नहीं जीत सके। हमने एक टीम के तौर पर कुछ गलतियां की लेकिन हमें उनसे सीखने की जरूरत है और अगली बार बेहतर परफॉर्मेंस देने की जरूरत है। बाबर आजम ने हालांकि अपने-अपने खिलाड़ियों की तारीफ की और कहा कि उन्होंने इस पूरे साल पॉजिटिव क्रिकेट खेला जिसका प्रभाव लंबे समय तक रहेगा।"

आजम ने कहा- हमने इस साल बेहतरीन समापन किया

आजम ने कहा- हमने इस साल बेहतरीन समापन किया

बाबर आजम कहते हैं कि, इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपने कैसे शुरुआत की क्योंकि आपने अंत बेहतर किया है। हमने इस साल बेहतरीन समापन किया है। हमने पूरे साल पॉजिटिव क्रिकेट खेला और एक प्रभाव छोड़ने की कोशिश की। हमारे पास प्रत्येक मुकाबले में अलग-अलग मैन ऑफ द मैच होते थे। दुर्भाग्य से हम T20 वर्ल्ड कप में नहीं जीत पाए लेकिन हम अपनी हार से सीखेंगे। हमने अपनी गलतियों को लेकर चर्चा की और हम हर दिन सुधार की कोशिश करते हैं।

Story first published: Saturday, January 1, 2022, 11:09 [IST]
Other articles published on Jan 1, 2022
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X