तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

एशेज : आस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर

Ashes 2019 ENG vs AUS 3rd Test: Steve Smith ruled of third Ashes Test at Headingley| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। अहम बल्लेबाज स्टीव स्मिथ गर्दन में लगी चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी आस्ट्रेलिया क्रिकेट ने ट्वीट करते हुए दी। आस्ट्रेलिया 1-0 से सीरीज में बढ़त बनाए हुए हैं जबकि तीसरा मैच 22 अगस्त को हेडिंग्ले में शुरू होगा। स्मिथ अच्छी फाॅर्म में थे, उनके बाहर होने से इंग्लैंड खेमा फायदा उठा सकता है।

स्मिथ ने पहले टेस्ट में टीम को जीत दिलाने के लिए सबसे अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाते हुए इंग्लैंड को 251 रनों से हरा दिया था। इसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट में भी मैच को ड्रा पर लाने के लिए अहम भूमिका निभाई थी। स्मिथ ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 94 रन रन बनाए थे, लेकिन जब वो 80 रनों पर खेल रहे थे तो तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की एक तेज बाउंसर उनके गले पर जा लगी थी जिस कारण वह घायल होकर नीचे गिर गए थे।

57 मैचों में सिर्फ 148 रन बनाने वाला खिलाड़ी बना न्यूजीलैंड की T-20 टीम का कप्तान57 मैचों में सिर्फ 148 रन बनाने वाला खिलाड़ी बना न्यूजीलैंड की T-20 टीम का कप्तान

हालांकि स्मिथ ने घायल होने के बाद फिर 46 मिनट बाद बल्लेबाजी शुरू की। उन्होंने आते ही तेज शाॅट लगाना शुरू किए लेकिन 94 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी पारी में स्मिथ बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। उनकी गर्दन की चोट गंभीर रूप घारण करने लगी जिस कारण उनकी जगह चाैथे नंबर के लिए मार्नस लाबुशेन को बुलाया गया था जिन्होंने 59 रन बनाकर मैच ड्रा करवाने में भूमिका निभाई।

बता दें कि स्मिथ को लगी आर्चर की गेंद 148.7 Kmph की रफ्तार से आकर उनकी कनपटी पर जा लगी थी। यह हादसा उस समय हुआ जब आस्ट्रेलिया का पहली पारी के 76 ओवर में 6 विकेट पर 199 स्कोर था। पारी का 77वां ओवर आर्चर फेंकने आए। ओवर की पहली गेंद आर्चर ने फेंकी जो स्मिथ की कोहनी पर जा लगी। हालांकि वो तब गंभीर चोटिल होने से बच गए थे, लेकिन दूसरी ही गेंद पर स्मिथ बुरी तरह से घायल हो बैठे। आर्चर की गेंद इतनी तेज रफ्तार से निकली कि स्मिथ उस पड़ पाते कि इससे पहले वो उनकी कनपटी पर जा लगी।

Story first published: Tuesday, August 20, 2019, 18:06 [IST]
Other articles published on Aug 20, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X