तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

VIDEO : गेंदबाज ने अपनी 'जान पर खेलकर' खुद खाया ऐतिहासिक छक्का

By गौतम सचदेव

नई दिल्ली। क्रिकेट में मैदान पर कई बार ऐसी अनोखी चीजें होती है जो अकल्पनीय और अविस्मरणीय होती है। इस खेल में जितना अधिक रोमांच है उससे अधिक कहीं डर समाता जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिल ह्यूज की मौत के बाद क्रिकेट में जब कभी भी किसी खिलाड़ी को मैदान पर चोट लगती है वो चर्चा का विषय बन जाता है। न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में एक ऐसा ही वाकया देखने को मिला जिसे देख आपको हंसी भी आ सकती है और डर भी लग सकता है।

50 ओवर के क्रिकेट मैच में ऑकलैंड के बल्लेबाज जीत रावल ने एक ऐसा शॉर्ट मारा जो गेंदबाज एंड्र्यू एलिस के सिर में लगकर छह रनों के लिए बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई। इसे संयोग कहें या कुछ और लेकिन एलिस को सिर में लगी चोट गंभीर नहीं थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बताया कि 'चोट लगने के बाद कैंटरबरी के कप्तान एंड्र्यू एलिस ने कंकशन टेस्ट पास कर लिया और अपना ओवर खत्म कर अपन बैटिंग पोजिशन (छठे नंबर) पर बल्लेबाजी भी की।

हालांकि एलिस बिल्कुल फिट और फाइन हैं

हालांकि एलिस बिल्कुल फिट और फाइन हैं

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 'एलिस बिल्कुल फिट और फाइन हैं और उनकी बल्लेबाजी के दौरान कभी ऐसा नहीं लगा कि उन्हें कोई गंभीर चोट आई है'। यह घटना फोर्ड ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे प्राथमिक फाइनल मैच में ऑकलैंड की पारी के दौरान मैच के 19वें ओवर में हुआ। ऑकलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एलिस ने जब गेंदबाजी शुरू की तो रावल ने उनकी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़े, दूसरा छक्का एलिस के सिर में लगकर बॉउंड्री लाइन के पार चली गई। अंपायर ने तो पहले चार रन का इशारा दिया लेकिन थर्ड अंपायर से कंफर्म और रीप्ले देखने के बाद पता चला कि जिस गेंद पर एलिस को चोट लगी थी वो सीमा रेखा के पार जाकर गिरी थी और उसे 6 रन माना गया। एलिस को चोट लगने के बाद कंकशन टेस्ट के लिए मैदान छोड़कर जाना पड़ा था लेकिन उन्होंने मैदान पर दुबारा आने के बाद 6 ओवर की गेंदबाजी की और अपना कोटा 7-0-52-2 फिनिश किया। उन्होंने रावल का विकेट भी लिया था। कैंटरबरी की टीम यह मैच 107 रनों से हार गई।

वह एक सच्चा कंटैब खिलाड़ी है जो काफी टफ होते हैं

वह एक सच्चा कंटैब खिलाड़ी है जो काफी टफ होते हैं

रावल ने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में कहा कि "जब भी किसी खिलाड़ी को सिर में चोट लगती है तो सबसे पहले आप उस शख्स के पास जाते हैं कि वो ठीक है या नहीं", मुझे भी इसी बात की चिंता थी कि एंड्र्यू को कहीं ज्यादा चोट तो नहीं लगी. शुक्र है कि वो ठीक था। वह एक सच्चा कंटैब खिलाड़ी है जो काफी टफ होते हैं। उसे गेंदबाजी करता देख मैंने राहत की सांस ली उनके लिए मेरी आशा यह है कि वह किसी भी विलंब से परेशान अनुभव नहीं करेगा। यह निश्चित रूप से किसी के लिए एक खेल में अनुभव करने के लिए सुखद नहीं है। "मैं यही आशा करता हूं की बाद में भी उनके लिए यह चोट अधिक गंभीर न हो। क्रिकेट के मैदान पर यह निश्चित ही सुखद नहीं लगता है कि खेलते हुए किसी भी खिलाड़ी को चोट लगे।

यहां देखें वीडियो

ऑकलैंड की जीत के साथ ही शनिवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट टीम से उनका मुकाबला होगा। रावल ने इस मैच में 153 गेंदों में 149 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे। डिफेंडिंग चैंपियन कैंटरबरी 304 रनों के जवाब में महज 37.2 गेंदों में 197 रनों पर ढेर हो गई।तरुण नेथूला ने 43 रन देकर 4 सफलताएं अर्जित की और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Story first published: Thursday, February 22, 2018, 12:58 [IST]
Other articles published on Feb 22, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X