तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

BAN vs AUS: बांग्लादेश ने ढाका में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार जीती T20 सीरीज

BAN vs AUS
Photo Credit: ICC/Twitter
BAN vs AUS 3rd T20I Highlights: Mahmudullah & Shakib Al Hasan Shines as BAN beat AUS |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। बांग्लादेश दौरे पर सीमित ओवर्स प्रारूप की सीरीज खेलने पहुंची ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, हालांकि अपने स्टार खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में कंगारू टीम एकदम बेदम नजर आ रही है। 3 अगस्त से शुरू हुई 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में शुक्रवार को खेला गया, जहां पर कप्तान महमदुल्लाह की शानदार पारी के दम पर बांग्लादेश की टीम ने लगातार तीसरे मैच में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार टी20 सीरीज जीत ली है। इतना ही नहीं बांग्लादेश की टीम के लिये यह किसी भी प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 3 मैचों में जीत हासिल करने का पहला मामला है।

और पढ़ें: Tokyo 2020: पदक से बस एक कदम दूर हैं अदिति अशोक, ओलंपिक में बिना शोर किया फाइनल का सफर तय

बांग्लादेश के इतिहास में इससे पहले यह कभी नहीं हुआ कि उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी प्रारूप में लगातार 3 मैचों में जीत हासिल की हो। बांग्लादेश की टीम ने न सिर्फ यह मैच जीता है बल्कि 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर सीरीज भी अपने नाम कर ली है और धीरे-धीरे कंगारू टीम को क्लीन स्वीप करने की ओर बढ़ रही है। इतना ही नहीं घरेलू सरजमीं पर मेजबानी करते हुए बांग्लादेश की टीम के लिये यह लगातार 7वें टी20 मैच में जीत है।

और पढ़ें: IND vs ENG: जेम्स एंडरसन ने तोड़ा अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड, इस लिस्ट में निकले सबसे आगे

घर पर जीता लगातार 7वां टी20 मैच

घर पर जीता लगातार 7वां टी20 मैच

बांग्लादेश की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 विकेट की जीत के साथ इस सफर का आगाज किया था, जिसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में 39 रन, दूसरे मैच में 48 रन और आखिरी मैच में 9 विकेट से जीत हासिल की। वहीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश की टीम ने पहले मैच में 23 रन से जीत हासिल की तो वहीं पर दूसरे मैच में 5 विकेट से हराया। वहीं पर ढाका के मैदान पर खेले गये आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक तीसरे मैच में 10 रनों से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार सीरीज जीतने में कामयाब हुई।

127 रन पर ही सिमटी बांग्लादेश की बल्लेबाजी

127 रन पर ही सिमटी बांग्लादेश की बल्लेबाजी

बांग्लादेश की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हालांकि उसका यह बेहद खराब साबित हुआ। महज 3 रन के स्कोर पर बांग्लादेश की टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया था। जोश हेजलवुड ने मोहम्मद नईम को कैच कराया तो एडम जाम्पा ने सौम्य सरकार को एलबीडब्ल्यू किया। वहीं पर शाकिब अल हसन (26) और कप्तान महमदुल्लाह (52) ने पारी को आगे बढ़ाते हुए 44 रनों की साझेदारी की ही थी कि जंपा ने फिर से साझेदारी तोड़ी और शाकिब अल हसन को कैच कराकर वापस भेजा।

जहां एक ओर बांग्लादेश की टीम के बल्लेबाज रन बनाने में मुश्किल का सामना कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर कप्तान महमदुल्लाह ने 53 गेंदों में 4 चौके की मदद से 52 रनों की जुझारू पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

मुस्तफिजुर रहमान ने कंगारुओं को रखा जीत से दूर

मुस्तफिजुर रहमान ने कंगारुओं को रखा जीत से दूर

बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन ही बनाये जिसके बाद लगा कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच को आसानी से जीत लेगा, हालांकि ऐसा हुआ नहीं। रनों का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने बेन मैकडेमॉट (35) और मिचेल मार्श (51) के दम पर शुरुआत तो अच्छी की लेकिन मुस्तफिजुर रहमान (4 ओवर में 9 रन) के खिलाफ ज्यादा संभल कर खेलने की वजह से रनों में काफी पीछे हो गये। नतीजा यह हुआ कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिये 22 रनों की दरकार रही और वो सिर्फ 11 ही बना सकी। बांग्लादेश की टीम ने 10 रन से जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम कर लिया है।

Story first published: Saturday, August 7, 2021, 0:05 [IST]
Other articles published on Aug 7, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X