तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कोरोना के चलते बर्बाद हो गये बांग्लादेशी क्रिकेटर, भूखे मरने की आ गई है नौबत

Bangladesh Cricket Players financial problems due to Covid-19 Pandemic | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के चलते हर देश में तबाही देखने को मिली है लेकिन कुछ देशों पर इसका प्रभाव जरूरत से ज्यादा देखने को मिला है। जहां इस महामारी के बीच इंग्लैंड में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ने वापसी कर ली है वहीं पर एशियाई देशों में अभी भी स्थिति सामान्य होती नहीं दिख रही है। नतीजन क्रिकेट के दोबारा शुरु होने के लिये हमें काफी इंतजार करना पड़ सकता है। भारत और पाकिस्तान में इस महामारी के चलते भले ही लॉकडाउन नहीं देखने को मिल रहा है लेकिन बांग्लादेश में लगातार चौथे महीने लॉकडाउन जारी है।

और पढ़ें: ENG vs WI Test: सिर्फ इंग्लैंड ही नहीं अंपायरों ने भी टेके वेस्टइंडीज के सामने घुटने, जानें कैसे

लॉकडाउन का असर भले ही मरीजों की संख्या को रोकने में काम आ रहा हो लेकिन इसके चलते स्थानीय लोगों पर कई दुष्प्रभाव भी देखने को मिल रहे हैं। इतना ही नहीं 4 महीने से लगातार क्रिकेट ठप्प होने के चलते बांग्लादेश में खेलने वाले हजारों क्रिकेटर्स, अंपायर्स, कोच और स्कोरर पर आर्थिक संकट की स्थिति आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार कई खिलाड़ी इसके चलते पूरी तरह से बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके हैं।

और पढ़ें: 'ऐसा हुआ तो भगवान भी नहीं बचा सकते', एस बद्रीनाथ ने धोनी की कप्तानी को लेकर किये कई खुलासे

महिला क्रिकेटर्स का है सबसे बुरा हाल

महिला क्रिकेटर्स का है सबसे बुरा हाल

बांग्लादेश में आर्थिक संकट से प्रभावित होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर महिला क्रिकेटर्स का नाम है। हाल ही में बांग्लादेश की महिला खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया गया था। भले ही इन महिलाओं की सैलरी ज्यादा न हो लेकिन बोर्ड इन्हें इतना पैसा जरूर देता है कि वो आराम से अपना घर चला सकें। हालांकि लॉकडाउन के चलते सब कुछ बंद पड़ा है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने देश के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों को आर्थिक मदद तो पहुंचाई है लेकिन वह इतनी कम है कि अब अगर लॉकडाउन बढ़ा तो वो खिलाड़ी परिवार तक नहीं पाल सकेंगे।

जानें बीसीबी ने कितनी की है आर्थिक मदद

जानें बीसीबी ने कितनी की है आर्थिक मदद

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मार्च में ढाका प्रीमियर लीग में खेलने वाले लगभग 60 खिलाड़ियों को 30 हजार बांग्लादेशी टका का भुगतान किया था, वहीं महिला क्रिकेटर्स की बात करें तो 2018-19 नेशनल क्रिकेट लीग में खेलने वाली खिलाड़ियों को 20 हजार बांग्लादेशी टका दिये गये। इसके बाद बोर्ड ने अप्रैल में किसी भी तरह का भुगतान नहीं किया। वहीं मई में एक बार फिर से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 1500 पुरुष और महिला लीग क्रिकेटर्स को 8 से 10 हजार बांग्लादेशी टका की आर्थिक मदद की। उल्लेखनीय है कि बीसीबी की खुद की माली हालत काफी खराब है, वह बीसीसीआई और ईसीबी की तरह अमीर बोर्ड नहीं है जिसके चलते वह खुद भी काफी असहाय है।

अगर और बढ़ा लॉकडाउन तो मुश्किल है बोर्ड कर पाये मदद

अगर और बढ़ा लॉकडाउन तो मुश्किल है बोर्ड कर पाये मदद

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पूर्व निदेशक अहमद सज्जादुल आलम बॉबी का मानना है कि देश में मरीजों की संख्या को देखते हुए यह माना जा रहा है कि लॉकडाउन और बढ़ सकता है और अगर ऐसा हुआ तो बीसीबी शायद ही खिलाड़ियों की मदद कर पायेगा। सज्जादुल आलम का मानना है कि वक्त आ गया है कि अब बांग्लादेश सरकार अपने देश के खिलाड़ियों की मदद के लिये आगे आये और जैसे दूसरे व्यवसाय के लोगों के लिये राहत पैकेज दिये हैं क्रिकेटर्स के लिये भी राहत पैकेज का ऐलान किया जाये।

आपको बता दें कि मौजूदा समय में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की आय पूरी तरह से बंद है। इसके अलावा बोर्ड ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज को भी रद्द कर दिया है। वहीं एशिया कप पहले ही रद्द किया जा चुका है और अब टी20 वर्ल्ड कप 2020 का स्थगित होना भी तय ही है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इन सीरीज और टूर्नामेंट्स के मीडिया अधिकार बेचकर कमाई कर सकती थी लेकिन अब ऐसा भी नहीं होगा। साफ है बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड बहुत बड़े आर्थिक संकट में है।

Story first published: Monday, July 13, 2020, 5:42 [IST]
Other articles published on Jul 13, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X