तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

वीजा समाप्त होने के बाद भारत में रुकने पर बांग्लादेशी ओपनिंग बल्लेबाज पर लगा जुर्माना

नई दिल्ली: बांग्लादेश के क्रिकेटर सैफ हसन कोलकाता के हवाई अड्डे पर भारत में वीजा समाप्ति की अवधि के बाद भी रुके रहे जिसके चलते उनके ऊपर जुर्माना लग गया है। बांग्लादेश ने भारत दौरे पर अपना आखिरी मैच कोलकाता में खेला था जो एक डे-नाइट टेस्ट था। हसन को बुधवार (27 नवंबर) शाम को वापस घर जाने के लिए 21,600 रुपये का भुगतान करना पड़ा। हसन ने बांग्लादेश की टीम के साथ टेस्ट सीरीज के लिए बैक-अप ओपनर के रूप में यात्रा की। बांग्लादेश ने यह सीरीज भारत के खिलाफ 0-2 से गंवा दी।

वीजा समाप्त होने पर भारत में रुके सैफ हसन-

वीजा समाप्त होने पर भारत में रुके सैफ हसन-

ईडन गार्डन्स में डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट में खेलने से चूकने वाले हसन भारत में रह रहे थे और उनको यह आभास नहीं था कि उनका छह माह का वीजा पहले ही समाप्त हो चुका है। बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त तौफीक हसन ने कहा, "उनका (हसन) वीजा दो दिन पहले ही समाप्त हो गया था और उन्हें हवाई अड्डे पर ही इसका एहसास हुआ था। वह बुक की गई फ्लाइट में सवार नहीं हो सकते थे।" तौफीक ने पीटीआई से यह बात कही। उन्होंने आगे कहा, "शुक्र है कि भारतीय उच्चायोग ने उसके वीजा की प्रक्रिया की और उसे बाहर निकलने की मंजूरी दे दी और वह कल घर के लिए रवाना हो गया।"

हवाई अड्डे पर ही रोका गया-

हवाई अड्डे पर ही रोका गया-

बांग्लादेशी खिलाड़ी डे-नाइट टेस्ट में मिली हार के कुछ ही दिनों में बैच बनाकर वापस उड़ान भरकर घर लौट आए हैं। उन्होंने एक पारी और 46 रन से दिन-रात का टेस्ट गंवा दिया था। सैफ और टीम के बाकी सदस्यों को सोमवार को रवाना किया जाना था, लेकिन युवा सलामी बल्लेबाज को डम डम हवाई अड्डे पर ओवरस्टैयिंग के लिए रोका गया था। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हसन को छोड़कर पूरी टूरिंग टीम के लिए वीजा खरीद लिया था क्योंकि हसन के पास पहले से ही एक मौजूदा भारतीय वीजा (जिसकी अवधि पूरी हो गई थी) था जो जून में जारी किया गया था। लेकिन न तो हसन और न ही टीम प्रबंधन ने इस बात को पहले पकड़ा।

अपने बेटों को अगला वीरू नहीं बल्कि इन क्रिकेटरों जैसा बनता देखना चाहते हैं सहवाग

बुरी तरह असफल रहा बांग्लादेश का भारत दौरा-

बुरी तरह असफल रहा बांग्लादेश का भारत दौरा-

बता दें कि बांग्लादेश की टीम ने भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली थी जो एक-एक बराबर रही थी जबकि एक मैच बारिश के कारण धुल गया था। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज इंदौर से शुरू हुई जिसको भारत ने 2-0 से जीतकर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया। बांग्लादेश की टीम यहां पर अपने दो नियमित खिलाड़ियो तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन के बगैर खेल रही थी और उन्होंने पूरे दौरे के दौरान भयंकर तौर पर अपने नियमित कप्तान को खासकर मिस किया।

Story first published: Thursday, November 28, 2019, 14:55 [IST]
Other articles published on Nov 28, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X