तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

BAN vs NZ: बांग्लादेश के सामने चित्त हुए कीवी बल्लेबाज, टी20 इतिहास के न्यूनतम स्कोर पर सिमटी न्यूजीलैंड

BAN vs NZ
Photo Credit: ICC/Twitter
Ban vs NZ 1st T20I: New Zealand skittled out for just 60 by Bangladesh in 1st T20I | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप से पहले तैयारियों के लिये इंग्लैंड, न्यूजीलैंड की टीमें एशियाई देशों का दौरा कर सीमित ओवर्स प्रारूप की सीरीज खेल रही हैं ताकि यूएई में खेले जाने वाले विश्वकप से पहले परिस्थितियों को लेकर वह तैयार रहें। इसी मकसद से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी हाल ही में बांग्लादेश का दौरा किया था और अब न्यूजीलैंड की टीम भी 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिये पहुंची हैं।

और पढ़ें: दुनिया के सबसे बड़े महिला MMA टूर्नामेंट से पहले ऋतु फोगाट ने चीनी फाइटर को दी वार्निंग, कहा- मुझसे बचकर रहें

भले ही न्यूजीलैंड की टीम के लिये उसके मुख्य बल्लेबाज आईपीएल 2021 का हिस्सा बनने के लिये इस दौरे पर उपलब्ध नहीं हो सके हैं, इसके बावजूद टीम को कमजोर नहीं आंका जा सकता। हालांकि ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गये पहले टी20 मैच में बांग्लादेश की टीम ने जिस शानदार तरीके से गेंदबाजी करते हुए पूरी कीवी टीम को ढेर किया उसने सभी को हैरान कर दिया है।

और पढ़ें: IPL 2021: यूएई लेग के लिये पंत ही रहेंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, अय्यर को नहीं मिलेगी कमान

60 रन के स्कोर पर सिमटी न्यूजीलैंड की टीम

60 रन के स्कोर पर सिमटी न्यूजीलैंड की टीम

5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में कीवी टीम अपने अंतर्राष्ट्रीय टी20 इतिहास के सबसे न्यूनतम स्कोर पर सिमटी जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने आसानी से 7 विकेट की जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज के पहले मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पूरी टीम महज 16.5 ओवर्स में 60 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई। कीवी टीम के लिये सिर्फ टॉम लैथम और हेनरी निकोल्स की दहाई के आंकड़े (18) में रन बना सके। न्यूजीलैंड के टी20 क्रिकेट में यह दूसरा मौका है जब वो 60 रन पर ऑल आउट हुई है, इससे पहले साल 2014 में श्रीलंका की टीम ने कीवी बल्लेबाजों को 60 रन पर समेटा था। यह मैच भी बांग्लादेश में ही खेला गया था।

बांग्लादेशी गेंदबाजों ने किया कमाल

बांग्लादेशी गेंदबाजों ने किया कमाल

बांग्लादेशी गेंदबाजों की बात करें तो उन्होंने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा (3/13) विकेट चटकाये, तो वहीं पर नसुम अहम, शाकिब अल हसन और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 2-2 विकेट हासिल किये। मेंहदी हसन के खाते में भी एक विकेट आया। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेशी गेंदबाजों ने इस मैदान पर लगातार 2 मैचों में विपक्षी टीम को 100 से कम रनों के स्कोर पर ऑल आउट करने का काम किया है। इससे पहले बांग्लादेशी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 5वें टी20 मैच में 62 रनों पर समेट कर सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था। न्यूजीलैंड का यह स्कोर बांग्लादेश के खिलाफ उसी की सरजमीं पर बनाया गया सबसे न्यूनतम स्कोर है।

सिर्फ 17 रन पर खोये 5 विकेट

सिर्फ 17 रन पर खोये 5 विकेट

गौरतलब है कि बांग्लादेश के स्पिनर्स से पहले ही ओवर से कीवी टीम पर दबाव बनाया और कीवी टीम के लिये डेब्यू कर रहे रचिन रविंद्र और कोल मैकोंची को जीरो रन के स्कोर पर वापस पवेलियन भेजा। कीवी टीम ने महज 9 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट खो दिये थे लेकिन टॉम लैथम (18) और हेनरी निकोल्स (18) ने 34 रनों की साझेदारी कर पारी को बढ़ाने की कोशिश की, हालांकि साझेदारी के टूटते ही कीवी बल्लेबाज बिल्कुल अंजान नजर आये और आखिरी के 5 विकेट सिर्फ 17 रन में गिर गये।

वहीं जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 62 रन बनाये और 7 विकेट से मैच को जीत कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज के शुरू होने से पहले बांग्लादेश के कप्तान महमदुल्लाह ने कहा था कि कीवी टीम में बड़े खिलाड़ी आईपीएल खेलने पहुंचे हैं जिसका मतलब यह नहीं कि हम उनकी टीम को हल्के में ले।

Story first published: Wednesday, September 1, 2021, 18:55 [IST]
Other articles published on Sep 1, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X