तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

BAN vs WI: वेस्टइंडीज को रौंद ICC ODI सुपर लीग में तीसरे पायदान पर पहुंचा बांग्लादेश, 7 विकेट से जीता मैच

Bangladesh vs West Indies Tamim Iqbal Mehandi hasan lead Bangladesh second Win in ODI Series beats windies 7 wicket: नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच बांग्लादेश (Bangladesh) की क्रिकेट टीम ने करीब 9 महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम इस समय वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है जिसके पहले मैच में उसने शाकिब अल हसन की शानदार गेंदबाजी के चलते 6 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं शुक्रवार को खेले गये दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम के सामने बांग्लादेश (Bangladesh) ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा और 7 विकेट से मैच जीतकर वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

वहीं इस जीत के साथ ही बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम आईसीसी की वनडे विश्वकप सुपर लीग की अंकतालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। इस अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया की टीम 60 अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है तो वहीं इंग्लैंड की टीम 30 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम 20 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंची है जबकि इतने ही अंकों के साथ पाकिस्तान की टीम चौथे पायदान पर काबिज है। बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम का नेट रन रेट पाकिस्तान की तुलना में काफी बेहतर है।

और पढ़ें: IND vs ENG: चेन्नई में दर्शकों को बुलाने पर TNCA का ऐतराज, खाली स्टेडियम में खेले जायेंगे मैच

शुक्रवार को खेले गये इस मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) के ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया और 4 विकेट हासिल किये। हसन की शानदार गेंदबाजी के चलते पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम महज 148 रन पर ऑल आउट हो गई, वहीं रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम ने इसे आसानी से 33.2 ओवर्स में हासिल कर लिया।

बांग्लादेश (Bangladesh) के लिये मेहदी हसन के अलावा मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन ने 2-2 विकेट चटकाने का काम किया। वेस्टइंडीज (West Indies) की ओर से रोवमैन पॉवेल ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाने का काम किया। बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम ने वेस्टइंडीज (West Indies) के 7 विकेट महज 71 रन पर गिरा दिये थे लेकिन पॉवेल ने आखिरी विकेट के लिये 28 रनों की साझेदारी कर टीम को 100+ स्कोर तक पहुंचा दिया।

और पढ़ें: अब भारत से ही जीत सकते हैं अमेरिकी लॉटरी, 1 अरब का है इनाम

वहीं बांग्लादेश (Bangladesh) के लिये कप्तान तमीम इकबाल ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने का काम किया। तमीम इकबाल के अलावा शाकिब अल हसन ने एक बार फिर शानदार पारी खेली और 43 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जिताया।

आपको बता दें कि बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ लगातार तीसरी बार वनडे सीरीज जीतने का काम किया जबकि लगातार 5वें वनडे मैच में मात देने का काम किया। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सोमवार को खेला जाएगा।

Story first published: Saturday, January 23, 2021, 14:58 [IST]
Other articles published on Jan 23, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X