तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

नहीं रहे भारत के 'मेडन ओवर किंग', लगातार 21 ओवर मेडन डालने का है रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी बापू नाडकर्णी 86 की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चले गये। बापू नाडकर्णी बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज थे और बायें हाथ से ही बल्लेबाजी करते थे। बापू के नाम दुनिया का सबसे अनोखा रिकॉर्ड है जिसे आज तक कोई भी खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया है। बापू ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में लगातार 21 ओवर मेडन निकालने का रिकॉर्ड बनाया था।

और पढ़ें: अगर सौरव गांगुली न होते तो कनाडा में बस जाते हरभजन सिंह, जानें क्या था वाक्या

बापू 86 साल की उम्र में इस दुनिया का अलविदा कह गये, उनके घर में अब उनकी पत्नी और 2 बेटियां हैं। नाडकर्णी के दामाद विजय खरे ने उनकी मृत्यु की खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उनकी मौत उम्र संबंधी परेशानियों के चलते हुई है।

और पढ़ें: 5 करोड़ कमाने वाले पंत ने छोड़ा 28 करोड़ कमाने वाली इस लड़की का साथ, पैसों ने रिश्ते में डाली दरार?

मंबई के टॉप क्रिकेटर्स में थे शामिल

मंबई के टॉप क्रिकेटर्स में थे शामिल

नाडकर्णी मुंबई के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने भारत की तरफ से खेलते हुए 41 टेस्ट मैचों में 1414 रन बनाए और 88 विकेट हासिल किये। नाडकर्णी का जन्म नासिक में हुआ था और साल 1955 में उन्होंने भारत के लिये अपना डेब्यू किया था, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43 रन देकर 6 विकेट रहा।

न्यूीजलैंड के खिलाफ खेला था पहला और आखिरी टेस्ट मैच

न्यूीजलैंड के खिलाफ खेला था पहला और आखिरी टेस्ट मैच

बापू नाडकर्णी ने 191 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें 500 विकेट लिए और 8880 रन बनाए। नाडकर्णी ने अपना पहला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और आखिरी मैच भी नवाब एमएके पटौदी की कप्तानी में कीवी टीम के ही खिलाफ थे। यह मैच 1968 में ऑकलैंड के मैदान पर खेला गया था।

रन देने में बेहद कंजूस था यह भारतीय खिलाड़ी

रन देने में बेहद कंजूस था यह भारतीय खिलाड़ी

बापू ने अपनी गेंदबाजी से एक अलग छाप छोड़ी थी लेकिन लगातार 21 ओवर मेडन फेंकने का रिकॉर्ड आज भी फैन्स के दिल में ताजा है। वह अपनी किफायती गेंदबाजी के लिये भी जाने जाते थे। उन्होंने भारत के लिये कई बार मद्रास (अब चेन्नई) टेस्ट मैच में (32-27-5-0), पाकिस्तान के खिलाफ 1960-61 में कानपुर (32-24-23-0) और दिल्ली में (34-24-24-1) अपनी किफायती गेंदबाजी से विरोधी टीम को सकते में ला दिया था।

सचिन तेंदुलकर ने दी श्रद्धांजलि

नाडकर्णी के निधन पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके नाडकर्णी को श्रद्धांजलि दी है।

उन्होंने लिखा, ' बापू नाडकर्णी की मौत की खबर सुनकर काफी दुख हुआ। मेरा बचपन आपकी ओर से इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 21 ओवर मेडन फेंकने के रिकॉर्ड के बारे में सुनकर बीता है। मेरी तरफ से परिवार और प्रियजनों को श्रद्धांजलि।'

Story first published: Saturday, January 18, 2020, 8:08 [IST]
Other articles published on Jan 18, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X