तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सहायक कोच पदों के लिए BCCI ने किया नामों का ऐलान, विक्रम राठौर नए बल्लेबाजी कोच बने

Vikram Rathore replaced Sanjay Bangar as Indian Cricket Team Batting Coach | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को विक्रम राठाैर के रूप में नया बल्लेबाजी कोच चुना गया है। वहीं संजय बांगड़ी की इस पद से छुट्टी हो गई है। मुंबई में बीसीसीआई हेडक्वार्टर में कई उम्मीदवारों के इंटरव्यू के बाद ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने विक्रम को बल्लेबाजी कोच बनाने का फैसला लिया है। गेंदबाजी कोच जहां दोबारा भरत अरुण को चुना गया है। वहीं आर श्रीधर को भी दोबारा फील्डिंग कोच चुना गया है।

इसके अलावा नितिन पटेल को फिजियो के रूप में टीम में शामिल किया गया है। वह इससे पहले 2011 में इस पद पर थे। वहीं मैनेजर के रूप में गिरीश डोंगरे को शामिल किया गया है। बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी ने पत्रकारों से कहा, ''विक्रम राठौर को पर्याप्त अनुभव है और हमें कोच के रूप में उनके कौशल पर विश्वास है। हम उन्हें किसी तरह का टकराव घोषित करने के लिये कहेंगे। ''चयनसमिति की सिफारिशों के अनुसार वर्तमान बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ दूसरे और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क रामप्रकाश तीसरे नंबर पर हैं। जाैहरी ने कहा, ''टीम प्रबंधन की अपनी राय थी लेकिन हमें लगा कि सहयोगी स्टाफ में कुछ नए चेहरों की जरूरत है। ''

शुबमन गिल बोले- द्रविड़ और युवी पाजी से मिली यह सीख हमेशा रहेगी यादशुबमन गिल बोले- द्रविड़ और युवी पाजी से मिली यह सीख हमेशा रहेगी याद

राठौर ने भारत के लिए छह टेस्ट और सात वनडे मैच खेले हैं लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली। 50 साल के राठाैर कुछ साल पहले (2016) तक संदीप पाटिल की अगुवाई वाली सीनियर चयनसमिति के सदस्य थे। राठौर ने इससे पहले एनसीए बल्लेबाजी सलाहकार और अंडर-19 बल्लेबाजी कोच पद के लिये आवेदन किया था लेकिन उनका आवेदन रोककर रखा गया था क्योंकि उनके रिश्तेदार आशीष कपूर अंडर-19 चयनसमिति के अध्यक्ष हैं।

बता दें कि टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री बने हैं। शास्त्री 2017 से मुख्य कोच पद की भूमिका निभा रहे थे। उनकी देखरेख में टीम ने कई उपलब्धियां हासिल कीं जिन्हें देख उन्हें फिर से टीम का कोच बनाने का फैसला लिया गया। शास्त्री अब 2021 तक टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे।

Story first published: Thursday, August 22, 2019, 21:36 [IST]
Other articles published on Aug 22, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X