तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

क्या कंगाल हो गया है BCCI, 10 महीनों से नहीं मिली दिग्गज खिलाड़ियों की सैलरी

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर भी कोरोना वायरस के बीच पनपे आर्थिक संकट का असर दिखने लगा है। जहां दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड (वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका) बीसीसीआई से इस आर्थिक संकट की स्थिति में मदद की उम्मीद लगाये हुए हैं वहीं पर एक ऐसी खबर आई है जिसने भारतीय फैन्स को डरा दिया है। भारत के साथ आर्थिक संकट से उबरने के लिये सीरीज की उम्मीद लगाने वाले क्रिकेट बोर्ड को इस बात से झटका लग सकता है कि बीसीसीआई ने पिछले 10 महीनों से भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन समेत कई खिलाड़ियों की सैलरी नहींदी है।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्‍सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने 27 भारतीय खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है जिन्हें पिछले साल अक्टूबर के बाद से सैलरी नहीं दी गई है। इतना ही नहीं बोर्ड ने दिसंबर 2019 से खिलाड़ियों को 2 टेस्ट, 9 वनडे मैच और 8 टी20 मैचों की फीस भी नहीं दी है।

और पढ़ें: Friendship Day: क्रिकेट जगत की 5 जोड़ियां जिनकी दोस्ती के सामने जय-वीरू भी हैं फेल

रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई को इन अनुबंधित खिलाड़ियों को करीब 99 करोड़ रुपये की रकम आद करनी है। बीसीसीआी ने आखिरी बार साल 2018 में बैलेंस शीट जारी की थी जिसके अनुसार मार्च 2018 तक उसके पास 5526 करोड़ रुपये नकद और बैंक बैलेंस था। इनमें से 2992 करोंड़ रुपये की बीसीसीआई ने एफडी करा रखी है।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने अप्रैल 2018 में मैचों क प्रसारण को लेकर स्‍टार इंडिया के साथ पांच साल के लिए 6138 करोड़ रुपये की डील की थी। वहीं बीसीसीआई से अनुबंधित क्रिकेटर्स में से 8 खिलाड़ियों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उन्हें पिछले 10 महीनों से सैलरी नहीं मिली है।

और पढ़ें: 'यह भगवान है, इसकी खैर नहीं', शोएब अख्तर ने याद किया जब सचिन को डाली थी पहली बार गेंद

आपको बता दें कि बोर्ड में पिछले साल दिसंबर से ही मुख्‍य वित्तीय अधिकारी नहीं हैं और पिछले महीने से सीईओ और जनरल मैनेजर (क्रिकेट ऑपरेशंस) भी नहीं है, जिस वजह से प्रशासनिक काम अटका पड़ा है। बीसीसीआई खिलाड़ियों को तीन कैटेगरी में कॉन्ट्रैक्ट देता है जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ए प्‍लस ग्रेड में शामिल हैं जिन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये सैलरी मिलती हैं। जबकि ए ग्रेड वालों को 5 करोड़, बी ग्रेड को 3 और सी ग्रेड के क्रिकेटर्स को 1 करोड़ रुपये मिलते हैं। इस दौरान खिलाड़ियों को प्रत्‍येक टेस्‍ट की मैच फीस 15 लाख रुपये, वनडे की 6 लाख और टी20 की तीन लाख रुपये मिलती है।

Story first published: Monday, August 3, 2020, 15:59 [IST]
Other articles published on Aug 3, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X