तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

BCCI ने धोनी को दिया तगड़ा झटका, अब शायद ही T-20 विश्व कप में खेलें

MS Dhoni dropped from BCCI's annual Contract List 2020, KL Rahul promoted | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसकों के लिए अबतक की सबसे निराश कर देने वाली खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने धोनी को एक तगड़ा झटका दिया है जिससे यह भी साफ होने लगा कि अब शायद ही धोनी आस्ट्रेलिया में होने जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए टीम का हिस्सा बन सकें। दरअसल, बीसीसीआई ने शुक्रवार उन खिलाड़ियों के नाम घोषित किए जिनके साथ सालाना करार किया गया। बीसीसीआई की लिस्ट में धोनी को बाहर कर दिया गया है।

BCCI ने जारी की सालाना कॉन्ट्रेक्ट की लिस्ट, जानिए किसको मिली किस ग्रेड में जगहBCCI ने जारी की सालाना कॉन्ट्रेक्ट की लिस्ट, जानिए किसको मिली किस ग्रेड में जगह

अब शायद ही T-20 विश्व कप में खेलें

अब शायद ही T-20 विश्व कप में खेलें

ऐसा पहली बार हुआ जब धोनी को सालाना करार से बाहर किया गया हो। सालाना करार यानी कि किस खिलाड़ी को कितने पैसे मिलेंगे। इस सालाना करार का पैमाना खिलाड़ियों का प्रदर्शन होता है, लेकिन धोनी पिछले साल टीम के लिए आईसीसी विश्व कप कप के बाद खेले नहीं, जिस कारण बीसीसीआई ने लिस्ट में उन्हें अपने साथ नहीं रखा है। साैरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं और उन्होंने पहले ही कहा था कि खिलाड़ी को प्रदर्शन के आधार पर ही खेलने का माैका दिया जाएगा।

बनी हुई हैं संन्यास की अटकलें

बनी हुई हैं संन्यास की अटकलें

पिछले साल इंग्लैंड में हुए विश्व कप सेमीफाइनल मैच में भारत को न्यूजीलैंड से हार मिली। हार के जिम्मेदार धोनी को भी ठहराया गया जो अंत में रन आउट होकर टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। इसके बाद धोनी ने कभी टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला। उनके संन्यास पर लगातार अटकलें लगने लगीं। वहीं कई दिग्गजों ने भी राय दी कि अब माैका आ गया है कि धोनी रिटायमरेंट लेकर युवाओं के लिए मार्गदर्शक बनें। हालांकि धोनी ने हाल ही में कहा था कि वह जनवरी तक संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे। लेकिन अब बीसीसीआई के सालाना करार से बाहर होने के बाद धोनी को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में धोनी इस साल संन्यास को लेकर फैसला ले सकते हैं।

पिछले साल ग्रेड 'ए' में थे शामिल

पिछले साल ग्रेड 'ए' में थे शामिल

बता दें कि पिछले साल धोनी ग्रेड 'ए' में शामिल थे। उसके अनुसार उन्हें सालाना 5 करोड़ मिले थे, लेकिन नए अनुबंध में उन्हें शामिल नहीं किया गया है। धोनी साल 2005 से लेकर 2019 तक बीसीसीआई के सालाना करार में शामिल रहे हैं। धोनी ने 23 दिसंबर 2004 को डेब्यू किया था। वह 90 टेस्ट मैचों में 4876 रन बना चुके हैं। वहीं वनडे में उनके नाम खेले 350 मैचों में 10,773 रन दर्ज हैं। वहीं 98 टी20 मैचों में 1617 रन दर्ज हैं।

Story first published: Thursday, January 16, 2020, 15:12 [IST]
Other articles published on Jan 16, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X