तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

T-20 : साैरव गांगुली ने गाैतम गंभीर की बात को काटा, हर हाल में होगा भारत-बांग्लादेश मैच

India vs BAN 1st T20I: Sourav Ganguly says Match in Delhi to go ahead as planned | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। दीवाली के बाद पटाखों से फैले वायु प्रदूषण के कारण भारत-बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर को होने जा रहे तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच को लेकर खतरा मंडरा रहा था। हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गाैतम गंभीर ने बयान जारी कर कहा था कि दिल्ली के लोगों के लिए प्रदूषण बड़ी समस्या है, मैच जरूरी नहीं है। वहीं बीसीसीआई के नए अध्यक्ष साैरव गांगुली ने गंभीर की बात को काटते हुए साफ कर दिया कि हर हाल में यह मैच होगा।

हो गया तय, इन 16 टीमों के बीच होगा T-20 वर्ल्ड कप 2020हो गया तय, इन 16 टीमों के बीच होगा T-20 वर्ल्ड कप 2020

अंतिम समय में मैच रद्द करना संभव नहीं

अंतिम समय में मैच रद्द करना संभव नहीं

गांगुली ने कहा, ‘‘अब बहुत देर हो गई है क्योंकि मैच की तैयारियों के लिये काफी चीजें की जाती हैं जैसे टिकट बिक्री और दर्शक, सब कुछ। इसलिये अंतिम समय में मैच रद्द करना संभव नहीं है। '' बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास अभ्यास सत्र के दौरान मास्क पहने दिखे थे, हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि यह वायु प्रदूषण के कारण नहीं था। दिसंबर 2017 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम फिरोज शाह कोटला में टेस्ट मैच के दौरान वायु प्रदूषण से परेशान रही थी जिससे खिलाड़ियों को मास्क पहनने पड़े थे और कुछ बीमार भी पड़ गये थे। गांगुली ने कहा कि भविष्य में वे ज्यादा व्यावहारिक रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम ऐसा (चर्चा) करेंगे। भविष्य में जब हम कार्यक्रम बनायेंगे, विशेषकर सर्दियों के दौरान उत्तरी हिस्से में तो हमें और ज्यादा व्यावहारिक होना होगा। ''

मैच पहले ही तय कर दिया गया था

मैच पहले ही तय कर दिया गया था

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमने पिछले दो दिन में दिल्ली में अधिकारियों से बात की। वे मैच के होने की उम्मीद कर रहे हैं। मैच पहले ही तय कर दिया गया था इसलिए हमें इसे अंतिम समय में रद्द नहीं कर सकते थे क्योंकि हमने 23 अक्टूबर को ही पद संभाला था। '' उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि दिवाली के बाद उत्तर भारत में थोड़ी मुश्किल होती है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि सबकुछ ठीक रहे। मैंने मैदानकर्मियों से बात की और उन्होंने कहा कि एक बार धूप आ जायेगी तो यह ठीक हो जायेगा। दिल्ली कैपिटल्स के दिनों में वह मेरा मैदानकर्मी था। मैं उसे अच्छी तरह जानता हूं, उसने कहा कि सब ठीक होगा। हम इस मैच को कराना चाहते हैं। ''

गंभीर ने दिया था यह बयान

गंभीर ने दिया था यह बयान

बता दें कि इससे पहले गंभीर ने कहा था कि प्रदूषण दिल्ली में क्रिकेट या किसी अन्य खेल के मैच होने का एक गंभीर मुद्दा है। मुझे लगता है कि दिल्ली में रहने वाले लोगों को क्रिकेट मैच के बजाय प्रदूषण के स्तर के बारे में अधिक चिंतित होना चाहिए।" प्रदुषण केवल एथलीट के लिए ही नहीं, यह दिल्ली के आम आदमी के लिए भी है। एक क्रिकेट मैच इसके सामने बहुत छोटी चीज है, मुझे लगता है कि हम कह सकते हैं कि हम मैच को शिफ्ट करना चाहिए या नहीं, लेकिन हमें इससे ज्यादा चिंता प्रदुषण की होनी चाहिए।

किसी माॅडल से कम नही है शाकिब की पत्नी, होटल में मिले फिर हो गया इश्ककिसी माॅडल से कम नही है शाकिब की पत्नी, होटल में मिले फिर हो गया इश्क

Story first published: Thursday, October 31, 2019, 20:05 [IST]
Other articles published on Oct 31, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X