तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

बीसीसीआई ने मानी अपनी गलती, डोप टेस्ट में फेल खिलाड़ी को फिर दिखाया बाहर का रास्ता

नई दिल्ली। अपनी गलती सुधारते हुए बीसीसीआई ने डोप उल्लंघन के लिए प्रतिबंधित क्रिकेटर अभिषेक गुप्ता की जगह दलीप ट्रोफी के लिए अक्षय वाड़कर को इंडिया रेड टीम में शामिल किया है। गौरतलब हो कि सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने दलीप ट्रॉफी के लिए चुनी गई इंडिया-रेड टीम में डोप उल्लंघन के लिए प्रतिबंधित क्रिकेटर अभिषेक गुप्ता का चयन किया था। बाद में डोपिंग रोधी टीम ने बोर्ड को जब पूरा मामला बताया तब अभिषेक को हटाया गया।

दलीप ट्रोफी 17 अगस्त से 8 सितंबर के बीच खेली जानी है। बीसीसीआई ने सोमवार देर रात एक बयान जारी कर अभिषेक के स्थान पर अक्षय को टीम में शामिल करने की जानकारी दी थी। बयान के अनुसार, 'बीसीसीआई की डोपिंग रोधी टीम ने बोर्ड के संज्ञान में यह बात लाई कि इंडिया रेड में चुने गए डोपिंग के दोषी अभिषेक पर आठ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था जो इसी साल 14 सितंबर को समाप्त हो रहा है। चयन समिति ने अभिषेक के स्थान पर अक्षय को इंडिया रेड टीम में चुना है। बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के दौरान अभिषेक का 15 जनवरी को परीक्षण हुआ था। इस परीक्षण में अभिषेक के मूत्र के नमूने में विश्व डोपिंग रोधी नियम (वाडा) द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ के अंश मिले थे। इसके बाद बीसीसीआई ने उन पर जून में आठ महीनों का प्रतिबंध लगाया था।

दलीप ट्रॉफी की टीमें:
इंडिया ब्लू: फैज फजल (कप्तान), अभिषेक रमन, अनमोलप्रीत सिंह, गणेश सतीश, एन. गांगता, ध्रूव शौरे, के.एस. भारत (विकेटकीपर), अक्षय वाघरे, सौरव कुमार, स्वप्निल सिंह, बासिल थंपी, बी.अयप्पा, जयदेव उनादकत, धवल कुलकर्णी।

इंडिया रेड की टीम: अभिनव मुकुंद (कप्तान), आर.आर. संजय, आशुतोष सिंह, बाबा अपराजित, ऋतिकि चटर्जी, बी. संदीप, अक्षय वाड़कर, शाहबाज नदीम, मिहीर हिरवानी, परवेज रसूल, रजनीश गुरबानी, अभिनव मिथुन, ईशान पोरेल, पृथ्वी राज।

इंडिया ग्रीन की टीम: पार्थिव पटेल (कप्तान/विकेटकीपर), प्रशांत चोपड़ा, प्रियंक पांचाल, सुदीप चटर्जी, गुरकीरत मान, बाबा अपराजित, वी.पी. सोलंकी, जलज सक्सेना, कर्ण शर्मा, विकास मिश्रा, अंकित राजपूत, अशोक डिंडा, अतिथ सेठ।

इंडिया-ए टीम श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रविकुमार समर्थ, मयंक अग्रवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, हनुमा विहारी, अंकित बवाने, के.एस. भारत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (पहले मैच के लिए), शाहबाज नदीम (दूसरे मैच के लिए), युजवेंद्र चहल, जयंत यादव, रजनीश गुरबानी, नवदीप सैनी, अंकित राजपूत, मोहम्मद सिराज।

Story first published: Tuesday, July 24, 2018, 11:53 [IST]
Other articles published on Jul 24, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X