तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

एशिया कप 2018: रोहित ने की है आमिर से बदला लेने की 'खास तैयारी', ये है प्लान

नई दिल्ली। एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। बता दें कि 15 सितंबर से शुरू हो रहे इस मुकाबले में एशिया की कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस महामुकाबले का फाइनल 28 सिंतबर को खेला जाएगा। वहीं इसका आगाज श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें करेंगी। अगर इस समर के सफर में भारत की स्थिति पर नजर डालें तो भारत अपना पहला मुकाबला इस सीारीज का 18 सितंबर को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ खेलेगी। वहीं अगले ही दिन भारत को पाकिस्तान की टीम से मुकाबला खेलना है। भारत के लिए इस सफर में अगर सबसे बड़ी कोई दिक्कत है तो वो है लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर्स का सामना करना, जो कि इस दौरे में भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं लेकिन अब बीसीसीआई ने इससे निपटने का रास्ता निकाल लिया है।

ये भी पढ़ें- 40 साल का ये क्रिकेटर 4 साल बाद वन-डे टीम में करने जा रहा है वापसी, चयन पर मचा बवाल

ये है खास तैयारीः

ये है खास तैयारीः

बीसीसीआई ने लेफ्ट आर्म पेसर्स से निपटने के लिए श्रीलंका के मशहूर थ्रोडाउन एक्सपर्ट नुवान सेनेविरत्ने को हायर किया है। वो टीम इंडिया के साथ दुबई में हैं। नुवान ने श्रीलंका में प्रथम श्रेणी के सिर्फ दो मैच खेले हैं लेकिन उन्हें थ्रोडाउन का विशेषज्ञ माना जाता है। वो एनसीए में भी बतौर एक्सपर्ट जाते रहे हैं। भारत के पास पहले ही राघवेंद्र के तौर पर थ्रोडाउन एक्सपर्ट हैं लेकिन वो दाएं हाथ से प्रैक्टिस कराते हैं। रघु सचिन, विराट, द्रविड़ और लक्ष्मण जैसे बल्लेबाजों को थ्रोडाउन के जरिए प्रैक्टिस करा चुके हैं।

ये हैं और टीमों के खास गेंदबाजः

ये हैं और टीमों के खास गेंदबाजः

भारत को दूसरे मैच में ही पाकिस्तान का सामना करना है। पाकिस्तान की टीम में बाएं हाथ के चार तेज गेंदबाज हैं। ये हैं- मोहम्मद आमिर, जुनैद खान, उस्मान खान और शाहीन अफरीदी। बांग्लादेश के पास भी मुस्तफिजुर रहमान और अबु हैदर हैं। अफगानिस्तान के पास सैयद शिरजाद हैं। कुल मिलाकर सभी के पास अच्छे लेफ्ट आर्म पेसर हैं। मोहम्मद आमिर तो भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान करते आए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के फाइनल में हारने की वजह अगर फखर जमान का शतक था तो उसके साथ ही आमिर के तीन विकेट भी थे।

भारत ने खलील अहमद को दिया मौकाः

भारत ने खलील अहमद को दिया मौकाः

एशिया कप में हिस्सा ले रही टीम इंडिया में बाएं हाथ का सिर्फ एक तेज गेंदबाज है। ये हैं 20 साल के खलील अहमद। राजस्थान के टोंक जिले के रहने वाले इस युवा ने अपनी रफ्तार से सबको चौंका दिया था। पंजाब के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में खलील ने 152 किलोमीटर रफ्तार से बॉलिंग की थी। इस मैच में उन्होंने चार विकेट लिए थे। खलील के पास अच्छी बाउंसर और स्लोअर वन भी हैं। ऐसे में एशिया कप में इन समस्याओं से निपटने के लिए भारत ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

ये भी पढ़ें-Asia Cup History: एशिया कप से जुड़ी रोचक बातें, जो आप नहीं जानते होंगे

Story first published: Saturday, September 15, 2018, 16:55 [IST]
Other articles published on Sep 15, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X