तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

इस स्टेडियम में बारिश हुई तो 20 मिनट में फिर हो सकता है खेल, BCCI ने शेयर की की फोटो

नई दिल्ली। भारतीय दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने साथ भारतीय क्रिकेट के लिये बड़ी खुशखबरी भी ला रहे हैं। जब इस महीने डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आयेंगे तो गुजरात में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्धाटन करेंगे। अहमदाबाद में बने सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम को दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाया गया है जिसमें एक मैच के दौरान एक लाख से अधिक दर्शक बैठ सकते हैं।

और पढ़ें: IND vs ENG: दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जायेगा भारत-इंग्लैंड पिंक बॉल टेस्ट, जानें खासियत

23 फरवरी को भारत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस स्टेडियम का बर्ड आई व्यू अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। ट्रंप 2 दिन के लिये भारत दौरे पर आ रहे हैं जहां वो मोदी शहर के मोटेरा इलाके में हाल ही में बनाए गए सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।

और पढ़ें: सुरेश रैना का एमएस धोनी पर बड़ा खुलासा, बताया- क्या है T20 विश्व कप के लिये वापसी का प्लान

बीसीसीआई ने शेयर की फोटो

बीसीसीआई की ओर से शेयर की गई इस फोटो को देखकर फैन्स के बीच खुशी की लहर दौड़ गई और कुछ ही देर में यह फोटो इंटरनेट पर चारों ओर दौड़ गई।

बीसीसीआई ने मंगलवार को दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट पर लिखा, 'मोटेरा स्टेडियम, अहमदाबाद। दर्शकों की क्षमता 1,10,000 से अधिक।'

महज 3 साल में तैयार हुआ दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम

महज 3 साल में तैयार हुआ दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम

इस क्रिकेट स्टेडियम की नींव 16 जनवरी 2017 को रखी गई थी जिसे लगभग 700 करोड़ (100 Million Dollar) की लागत से तैयार किया गया है। यह क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और कोलकाता के ईडन गार्डंस से हर मामले में बड़ा है। विश्व के सबसे बड़े इस स्टेडियम को नए सिरे से तैयार किया गया है, जिसकी दर्शक क्षमता 1,10,00 है।

उद्घाटन समारोह से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने मोटेरा स्टेडियम का दौरा किया और सुरक्षा हालातों का जायजा लिया। अमेरिका के राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया ट्रम्प के साथ इस स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रम्प' इवेंट में शिरकत करेंगे।

बारिश के बाद महज 20 मिनट में हो सकता है खेल शुरु

बारिश के बाद महज 20 मिनट में हो सकता है खेल शुरु

इस स्टेडियम का निर्माण 63 एकड़ में किया गया है। इस मैदान का ड्रेनेज सिस्टम बहुत अच्छा बनाया गया है। बारिश खत्म होने के 20 मिनट के अंदर मैदान को खेल शुरू करने के लिए तैयार किया जा सकता है। इसके अलावा ड्रेसिंग रूम में भी जिम की सुविधा है।

इस स्टेडियम के अंदर है इतना कुछ

इस स्टेडियम के अंदर है इतना कुछ

लॉर्सन एंड टूब्रो और पापुलस जैसी कंस्ट्रक्शन कंपनियों ने इसका निर्माण किया है। इस क्रिकेट स्टेडियम में तीन प्रैक्टिस ग्राउंड और एक इंडोर क्रिकेट एकेडमी है।

इसके पार्किंग एरिया में 3000 कारों और 10000 दो पहिया वाहनों को पार्क किया जा सकेगा। इस स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स, चार ड्रेसिंग रूम, एक क्लब हाउस और ओलंपिक साइज का एक स्विमिंग पूल है।

Story first published: Thursday, February 20, 2020, 7:57 [IST]
Other articles published on Feb 20, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X