तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2020 : ये क्या? विंडीज का ये खतरनाक बल्लेबाज RCB से हुआ बाहर, बचे केवल 2 विदेशी खिलाड़ी

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होने जा रही है। लेकिन इससे पहले सभी 8 टीमों ने उन खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिन्हें वह शायद फिर से अपने साथ जोड़ना नहीं चाहतीं। इस बीच विराट कोहली की कप्तानी वाली राॅयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू टीम से भी 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है। हैरानी वाली बात यह है कि बेंगलुरू ने विंडीज के उस विस्फोटक बल्लेबाज को बाहर किया जो एक बार चल पड़े तो गेंदबाज के लिए मुसीबतें खड़ी हो जाती हैं।

 IPL 2020 : इन 3 खिलाड़ियों को कोलकाता नाइट राइडर्स नहीं कर सकती आसानी से बाहर IPL 2020 : इन 3 खिलाड़ियों को कोलकाता नाइट राइडर्स नहीं कर सकती आसानी से बाहर

करोड़ों में बिके थे

करोड़ों में बिके थे

बेंगलुरू ने शिमरोन हेटमायर को टीम से रिलीज किया है। हेटमायर का पिछली नीलामी में बेस प्राइज 50 लाख था, लेकिन जब इनकी बोली लगी तो कीमत करोड़ों में पहुंची थी। दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद व राजस्थान राॅयल्स जैसी फ्रेंजाइजी ने शिमरोन को खरीदने की होड़ दिखाई लेकिन अंत में बेंगलुरू ने इन्हें 4.20 करोड़ में खरीद लिया था। हालांकि ये खिलाड़ी सिर्फ 5 मैच ही खेल सका था जिसमें वह कुल 90 रन ही बना सके।

करना चाहिए था भरोसा

करना चाहिए था भरोसा

हेटमायर पर बेंगुलरू फ्रेंचाइजी को भरोसा जताना चाहिए था, क्योंकि विंडीज के खिलाड़ी टी20 फाॅर्मेट में कभी भी अपना खतरनाक रंग दिखा सकते हैं। आंद्रे रसेल, सुनील नारायण जैसे खिलाड़ी इसके उदाहरण हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने रसेल को बनाए रखा है तो वहीं सुनील नारायण को भी। हेटमायर ने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 वनडे मैचों की सीरीज में सिर्फ 37 रन बनाए। इनका बल्ला भले ही अभी शांत हो, लेकिन यह भी सच है कि विंडीज के खिलाड़ी कब रंग बदल दें इसका कोई पता नहीं। खैर, अब देखना यह बाकी है कि हेटमायर पर काैन टीम अब पैसा लगाती है। हेटमायर भी अब रन बरसाने से नहीं चूकेंगे। अगला सीजन उनके लिए दूसरा सीजन रहेगा।

बचे केवल 2 विदेशी खिलाड़ी

बचे केवल 2 विदेशी खिलाड़ी

नीलामी शुरू होने से पहले अब बेंगलुरू के पास 2 विदेशी खिलाड़ी बचे हैं। ये हैं- एबी डीविलियर्स और मोईन अली। डीविलियर्स कप्तान कोहली के खास दोस्त भी माने जाते हैं। वहीं मोईन अली बेहतरीन आलराउंडर हैं जो हर बार टीम के लिए उपयोगी प्रदर्शन करते हैं। इन दोनों पर फ्रेंचाइजी ने फिर से भरोसा जताया है। हालांकि नीलामी के लिए फ्रेंचाइजी के पास 27.90 करोड़ रूपए बचे हुए हैं। वे नीलामी दाैरान 12 खिलाड़ी खरीद सकते हैं, जिसमें 6 विदेशी खिलाड़ी भी खरीद सकती है।

इन खिलाडियों को किया है रिलीज

इन खिलाडियों को किया है रिलीज

बेंगुलरू टीम से 12 खिलाड़ी रिलीज हुए हैं। वो हैं- मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, अक्षदीप नाथ, नाथन कूल्टर-नाइल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, प्रयास रे बर्मन, टिम साउथी, कुलवंत खेजरोलिया, हिम्मत सिंह , हेनरिच क्लासेन, मिलिंद कुमार और डेल स्टेन।

अबकी बार जिन खिलाड़ियों को बेंगलुरू की टीम ने रिटेन किया है, उसमें विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के अलावा मोइन अली, युजवेंद्र चहल, पार्थिव पटेल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, पवन नेगी, देवदत्त पदीक्कल, गुरकीरत मान सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे और नवदीप सैनी भी शामिल हैं।

IND vs BAN Test : कोहली ने मैच के दाैरान ही मयंक के आगे रखी थी ये मांग, पर नहीं हो सकी पूरीIND vs BAN Test : कोहली ने मैच के दाैरान ही मयंक के आगे रखी थी ये मांग, पर नहीं हो सकी पूरी

Story first published: Saturday, November 16, 2019, 15:14 [IST]
Other articles published on Nov 16, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X