तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

न्यूजीलैंड दाैरे से पहले भारतीय टीम को लगा झटका, चोटिल हुआ अहम गेंदबाज

Ishant Sharma ruled out from New Zealand tour due to ankle injury |Oneindia Hindi

नई दिल्ली। अपने घर ऑस्ट्रेलिया को तीन वनडे मैचों की सीरीज में राैंदने के बाद अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड दाैरे पर जाएगी। जहां उसे वनडे, टी20 सीरीज के अलावा 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी होगी। लेकिन दाैरे पर जाने से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है। उनके तेज गेंदबाज इशांत शर्मा सोमवार को यहां रणजी ट्रॉफी में चोटिल हो गए हैं। वह टेस्ट के अहम गेंदबाज हैं लेकिन न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान होने से पहले इशांत का चोटिल होना चिंता का विषय बन गया है।

इशांत ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ गेंदबाजी करते समय अपने टखने को बुरी तरह से चोटिल कर लिया। चोट विदर्भ की दूसरी पारी के पांचवें और ईशांत के तीसरे ओवर में लगी। यह एक छोटी डिलीवरी थी, जिसे प्रतिद्वंद्वी कप्तान फैज फजल ने रोकने कोशिश की। लेकिन ऊधर फॉलोथ्रू में इशांत फिसल गए। फिर उन्होंने सपोर्ट स्टाफ की मदद से मैदान से बाहर कर दिया। इशांत की चोट कितनी गंभीर है, इसकी जानकारी अभी मिली नहीं लेकिन वो मैदान पर दर्द से कहराते हुए जरूर दिखे। इशांत ने विदर्भ की पहली पारी में 45 रन देकर तीन विकेट लिए थे।

CSK ने लिया धोनी के IPL करियर पर बड़ा फैसला, 3 बार दिला चुके हैं खिताबCSK ने लिया धोनी के IPL करियर पर बड़ा फैसला, 3 बार दिला चुके हैं खिताब

इशांत न्यूजीलैंड दाैरे के अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं। लेकिन देखना है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 21 फरवरी तो दूसरा 29 फरवरी को खेलेगा।

बता दें कि इशांत के लिए पिछला साल बेहद शानदार रहा था। इशांत साल 2019 टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेटे लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज रहे। इशांत ने इस साल कुल 6 टेस्ट मैच खेले, जिस दाैरान उन्होंने 25 विकेट अपने नाम किए। इशांत भी शमी की तरह कंजूसी में रन देने के लिए भी कामयाब रहे। इशांत ने 6 मैचों में कुल 135.4 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 15.56 की बेहद कम एवरेज से 389 रन दिए हैं। इनमें उनके 34 ओवर भी मिडेन रहे। इशांत का एक पारी में बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर 5 विकेट रहा। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 22 नवंबर को हुए डे-नाइट मैच के दाैरान पहली पारी में यह प्रदर्शन किया था।

Story first published: Monday, January 20, 2020, 20:14 [IST]
Other articles published on Jan 20, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X